24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

​हरियाली अमावस्या पर पर्यटक स्थलों पर रही भीड़, गोवटा बांध पर उमड़े पर्यटक

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Google source verification

मांंडलगढ़।
हरियाली अमावस्या के मौके पर शनिवार को क्षेत्र के पर्यटक स्थलों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ रही। उपखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गोवटा बांध स्थित बाण माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए तो गोवटा बांध की चादर में नहाने का लुत्फ उठाया। बांध की चादर के नीचे बने स्विमिंग पूल में महिला पुरुष एवं बच्चे बांध नहाने का लुत्फ उठा रहे हैं।

 

जिले में सबसे पहले भरने वाला गोवटा बांध पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिले सहित आसपास के जिलों के लोगों के लिए रमणीक स्थल बन गया है। गत दिनों में हुई तेज बरसात के साथ ही गोवटा पर चादर चल रही है। इसके साथ ही जंगल की हरियाली एवं खूबसूरत नजारे की सुंदरता लोगों को अपने मोह पाश में बांध कर यहां खींच रही है। हरियाली अमावस्या के साथ्‍ा मौसम सुहाना होने से पर्यटकों की ज्यादा भीड़ रही।

 

हजारों पर्यटक पहुंचे गोवटा मांडलगढ़ क्षेत्र की खूबसूरत वादियां, बांध, झरने एवं जंगली नालों में बहता पानी यहां तीन माह के लिए लोगों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। शानदार हरियाली के बीच बांध की चलती चादर और बहते पानी एवं झरनों के पास पिकनिक एवं गोठ करने का अपना मजा है। तेज गर्मी के बाद इस बरसात ने लोगों को तन एवं मन से तरोताजा कर दिया है। सुबह सात बजे से ही जिला मुख्यालय के लोग अपने परिवारों के साथ घरों से निकल कर पिकनिक स्थलों पर पहुंचने शुरू हो गए। गोवटा बांध पर लोगों को पग धरने की जगह नहीं मिल रही थी। चारो तरफ गोठ पानी में मस्ती के नजारे थे। जिला मुख्यालय के अलावा बाहर से आए हजारों वाहनों के कारण यहां के सभी मार्गों पर जाम के हालात थे।