
Hashish recovered four lakh Luxury car in bhilwara
गुलाबपुरा।
गुलाबपुरा थाना पुलिस ने शनिवार रात को अजमेर राजमार्ग पर 29 मील चौकी के बाहर नाकाबंदी के दौरान लग्जरी कार से चार लाख रुपए की चरस बरामद की। मौके से दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। मादक पदार्थ मध्यप्रदेश से हिमाचल प्रदेश ले जाया जा रहा था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया।
थानाधिकारी सतीश मीणा के अनुसार 29 मील चौकी के बाहर रात में नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान भीलवाड़ा की ओर से आ रही कार को रोका। चालक से पूछताछ की तो घबरा गया। पुलिसकर्मियों को शंका हुई। वाहन की तलाशी लेने पर आगे डस्ट बोर्ड में थैली मिली। उसमें चार सौ ग्राम चरस बरामद की। दोनों को पकड़ा कर थाने लाया गया। पूछताछ में अपना नाम पावला मण्डी (हिमाचल प्रदेश) निवासी सुलेमान अली व कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) निवासी असरहील बताया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार लाख रुपए आंकी जा रही है।
घर पर खाना खा रहे पिता-पुत्र पर कुल्हाड़ी हमला
बनेड़ा. क्षेत्र के सुल्तानगढ़ गांव में शनिवार रात को घर पर खाना खा रहे पिता-पुत्र पर आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में लहूलुहान हुए पिता-पुत्र को जिला मुख्यालय के लिए रैफर किया। बनेड़ा थाना पुलिस ने हमले का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार सुल्तानगढ़ निवासी देबीलाल नायक व उसका पुत्र नारायण पर रात में घर पर खाना खा रहे थे। इस बीच उनके समाज के ही कुछ लोग घर पहुंचे। वहां उनकी पिता-पुत्र से विवाद हो गया। मामले ने गम्भीर रूप ले लिया और पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। 108 पायलट मुरर्शिद खान कायमखानी ने उनको बनेड़ा अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। हमलावरों को देर रात तक नामजद करने का प्रयास किया जा रहा था।
Published on:
30 Jun 2018 11:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
