
Health insurance scheme becomes life line in bhilwara
भीलवाड़ा।
Health Insurance Plan प्रदेश में आम आदमी को चिकित्सा पर लगने वाले महंगे खर्च से मुक्त कर सरकारी व प्राइवेट अस्पतालो में निशुल्क इण्डोर इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना लोगो के लिए लाइफ लाइन साबीत हो रही है। इस योजना के तहत जिले में 31 दिसम्बर 2017 से अब तक के द्वितीय फेज में 60.३९ करोड़ रुपए की राशि से 1 लाख 33 हजार 218 मरीजो का निशुल्क उपचार किया गया है। Health Insurance Plan ये राशि उन गरीब, अभावग्रस्त और वंचित व्यक्तियो के ऊपर खर्च हुई है, जिसे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि इस योजना के तहत ह्रदय रोग और केंसर से लेकर हर छोटी से बड़ी बीमारी तक के कैशलेस इलाज के लिए पैकेज योजना सुनिश्चित की गई है। इन पैकेज में सामान्य बीमारी से लेकर हार्ट बायपास तक के पैकेज है। इस योजना में जिले के 23 सरकारी और 18 निजी अस्पतालों में सामान्य बीमारी में तीस हजार और गंभीर बीमारी में तीन लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जा रहा है।
Published on:
09 Feb 2020 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
