
मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय भारी बारिश
भीलवाड़ा/जयपुर। लंबे इंतजार के बाद बीती शाम से हवा की दिशा में हुए बदलाव के साथ ही प्रदेश में Pre Monsoon बारिश का दौर राहत की खबर लेकर आया। मेवाड़ और वागड़ अंचल से लेकर मेवात अंचल के कई इलाकों में मेघ मेहरबान हुए। बारिश से रात के तापमान में गिरावट आने से गर्मी के तेवर भी ढीले पड़ गए वहीं मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान तथा उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस दौरान तेज हवा चल सकती है। विभाग के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को हुई बारिश प्री मानसून ही है। Monsoon अभी गुजरात में ही अटका हुआ है। मानसून के अगले 2-3 दिन में प्रदेश में दस्तक देने की संभावना है। सोमवार को डूंगरपुर, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा सहित अन्य जिलों में भी बारिश हुई। आज सुबह करीब 19 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दक्षिण से आ रही नर्म हवा और आससमान में छाई घनघोर घटाओं ने राहत की बौछारें बरसने की उम्मीद जगा दी है।
डूंगरपुर में डेढ़ घंटे में साढ़े चार इंच बारिश
मेवाड़ अंचल में सोमवार को जोरदार बारिश हुई। डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में डेढ़ घंटे में साढ़े चार इंच पानी बरसा। बारिश से निजी बस स्टैंड के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई फीट पानी भर गया। उधर प्रतापगढ़ समेत आसपास के इलाकों में बारिश आफत बनकर आई। प्रतापगढ़-मंदसौर रोड पर निर्माणाधीन पुलिया का एक हिस्सा पानी में बह गया। जिससे सोमवार शाम तक मार्ग नहीं खुल पाया। सवाईमाधोपुर में करीब दो इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। अलवर जिले में भी कई जगह अंधड़ और बारिश हुई।
पाली शहर में आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित
पाली शहर सहित जिलेभर में पिछले दो मानसून के दौरान बारिश के बाद उपजे हालातों को भापते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। यही कारण है कि इस बार जिला प्रशासन ने दो आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं ।
चूरू में बारिश से खिले किसानों के चेहरे
प्रदेश के चूरू जिलें में हल्की बारिश ने ही लोगो को गर्मी से निजात दिलाई। उमस भरी गर्मी के बाद सोमवार को शाम बारिश शुरू हुई। बारिश ने लोगों को भारी राहत दी। आम तौर पर गुलजार रहने वाले बाजार बारिश की वजह से खाली नजर आए। वही बारिश के कारण किसानों के चेहरे खिल गए। कस्बे में हल्की बारिश होने के बावजूद भी आथुणा बाजार, सब्जी मण्डी, बस स्टैण्ड रोड़, शिव मार्केट सहित नीचले इलाकों में पानी भर गया जिसके कारण आवागमन बाधित हुआ।
वर्षा जनित हादसों में 10 लोगों की मौत
मुंबई, सूरत, कोलकाता, रविवार रात से जारी भारी बारिश से महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात और पश्चिम बंगाल बेहाल रहे। सडक़ और रेल यातायात प्रभावित हुआ है। वर्षा जनित हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई है। चार लोगों की मौत मुंबई में हुई है। महाराष्ट्र और गुजरात में अगले दो-तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मुंबई के वडाला इलाके के एंटॉप हिल में जमीन धंसने से करीब 20 कारें मलबे में समा गईं। वहीं, ठाणे के एक आवासीय परिसर में अहाते की 65 फीट की दीवार के ढह जाने से उसके नीचे दो कारें और अन्य वाहन दब गए। रविवार शाम दक्षिण मुंबई में मेट्रो सिनेमा के नजदीक दो लोगों पर पेड़ गिर जाने से उनकी मौत हो गई। मुंबई में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। मुंबई-अहमदाबाद हाइवे बंद हो गया है। वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक जाम रहा। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में 26-29 जून तक अलर्ट जारी किया है। अपील की है कि आवश्यक हो तभी घर से निकलें।
Published on:
26 Jun 2018 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
