
तेज बारिश
भीलवाड़ा। राजस्थान में Monsoon के चलते आगामी दिनों में कई जिलों में Heavy Rain की चेतावनी है। प्रदेश में कई जिलों में सप्ताहभर से मानसून मेहरबान है। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में लगातार दो-तीन दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर भी जारी है। राजस्थान में उदयपुर, अलवर, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, नाथद्वारा, कोटा और आस पास के जिलों तेज बारिश हुई। राजधानी में भी दिन की भयंकर उमस के बाद शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। मौसम के बदलाव से लोगों ने राहत की सांस महसूस की। भीलवाड़ा क्षेत्र के आरोली पंचायत के निमड़ीगुवा गांव में सोमवार को खेत पर आकाशिय बिजली गिरने से मां की मौत हो गई जबकि उसका बेटा, बहू और पोती झुलस गए। पुलिस के अनुसार रमेश भील, पत्नी नोजी भील, नंदू भील तथा बेटी बसंती खेत पर थे। तभी बिजली गिर गई और मां नंदू की मौत हो गई।
झालावाड़
झालावाड़ में मंगलवार तडक़े से शहर में मूसलाधार बारिश का दौर शुरु हुआ जो खबर लिखने तक जारी रहा। आसमां में काली घटाएं उमड़ पड़ी और तेज बारिश शुरु हो गई। झमाझम बारिश का दौर सुबह 4 बजे से जारी है। इससे नाले व झरने बहने लगे, खेंतों में पानी भर गया। कालीसिंध बांध में पानी की आवक जारी है। ऐसे में बांध के 3 गेट 3 मीटर तक खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।
सीकर
सीकर के गणेश्वर में तेज बारिश से मकान ढह गया। जिससे मकान के अन्दर सो रही महिला निशा देवी की मौत हो गई। हादसा तडक़े करीब 3 बजे हुआ। 4 घंटे की मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला जा सका लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी।
इन 16 जिलों में है चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अगले 24 घंटो में चल रही भारी बारिश की चेतावनी के चलते अब विभाग के अनुसार राजस्थान के इन जिलों में जयपुर, अजमेर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, उदयपुर टोंक, पाली, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने राजस्थान में 16 जुलाई से 20 जुलाई तक राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दी हुई है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की हुई थी। मौसम विभाग की ओर से राज्य के मुख्य सचिव को जारी चेतावनी में प्रदेश के कोटा, झालावाड़, बारां, उदयपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, राजसमंद, जालौर, सिरोही, पाली, प्रतापगढ़ जिलों शामिल थे।
Updated on:
17 Jul 2018 10:39 am
Published on:
17 Jul 2018 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
