निजी व सरकारी विद्यालयों में शनिवार से ग्रीष्मकालीन अवकाश
निजी व सरकारी विद्यालयों में शनिवार से ग्रीष्मकालीन अवकाश हो गया। इससे पहले शुक्रवार को जिले के सभी स्कूलों में मेगा पेटीएम का आयोजन हुआ। इसमें विद्यार्थियों को कक्षाओं के सालाना परीक्षा परिणाम जारी किए। इस दौरान अध्यापक व अभिभावक ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति तथा आगामी अवकाशों के दौरान अध्ययन तथा बच्चे की कमजोर दक्षताओं के विषय पर संवाद किया। 30 जून तक सभी सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा। 45 दिन अवकाश रहेगा। एक जुलाई से फिर से स्कूलों में रौनक लौटेगी।
छुट्टी से पहले स्कूलों की गहन जांच
उधर, स्कूलों में ग्रीष्मावकाश शुरू होने से पहले शुक्रवार को अंतिम कार्य दिवस पर प्रत्येक विद्यालय में सभी कक्षा-कक्षों और अन्य कमरों की सघन जांच की। इस संबंध में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए थे। आदेश में कहा गया है कि कक्षा बंद करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि भीतर कोई व्यक्ति, विद्यार्थी, पक्षी या अन्य जीव-जंतु मौजूद न हो।