
बदनौर में चोर घर की चारदीवारी फांदकर गृहस्वामी को कमरे में बंद कर लाखों रुपए का माल चुरा ले गए।
बदनौर।
बीती रात कस्बे में चोर घर की चारदीवारी फांदकर गृहस्वामी को कमरे में बंद कर लाखों रुपए का माल चुरा ले गए। चोर साथ में तीन बक्से भी ले गए। जिन्हें पास ही स्थित खेत में छोड़ गए। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार पृथ्वीराज रावणा राजपूत के मकान में चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे। चोरों ने कमरे में सो रहे गृह स्वामी को बंद कर दिया। इसके बाद चोरों ने इत्मीनान से घर को खंगाला। चोर अलमारी में रखे करीब दस तोला सोने के जेवरात, एक किलो चांदी के जेवरात व करीब पांच हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए। जाते समय चोर घर से तीन बक्से भी ले गए। जिन्हें खंगालने के बाद घर के पास ही स्थित एक खेत में छोड़ गए। बताया गया कि चोर बाइक लेकर आए थे। चोरी की घटना का पता चलने पर शुक्रवार सुबह मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया।
टेंपों पलटने से चालक की मौत, दो घायल
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलावटिया के पास अनियन्त्रित होकर एक टेंपो सड़क से नीचे खाई में पलटने से चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि टेंपों में सवार बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया । बताया गया कि सुबह एक ओटो रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा। जिससे ऑटो चालक सलावटिया निवासी हरिशंकर बेरागी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मदन लाल कीर व बालक घायल हो गया जिन्हे उपचार के लिए बिजोलिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक का शव बिजोलिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
Published on:
15 Dec 2017 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
