14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानवता: एमजीएच कर्मचारियों ने बेसहारा बुजुर्ग को अपनाया

हादसे में घायल होकर आए पंजाब के धर्मवीर

less than 1 minute read
Google source verification
Humanity: MGH employees adopted a helpless elderly person

Humanity: MGH employees adopted a helpless elderly person

मांडलगढ़ में सड़क दुर्घटना में घायल एक बुजुर्ग को महात्मा गांधी चिकित्सालय में मानवीय करुणा का अहसास हुआ। हादसे में घायल होने के बाद पंजाब निवासी 61 वर्षीय बाबा धर्मवीर को मांडलगढ़ पुलिस हड्डी रोग विभाग में भर्ती करा गई।

लावारिस होने के कारण उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था, लेकिन एमजीएच के कर्मचारियों ने उन्हें अकेला महसूस नहीं होने दिया। हड्डी वार्ड में नर्सिंग ऑफिसर गिरिराज लढा और अन्य कर्मचारियों ने बाबा धर्मवीर को अपना परिजन मानकर उनकी सेवा की,कर्मचारियों ने न केवल उनकी चिकित्सा जरूरतों का ध्यान रखा, बल्कि उनकी व्यक्तिगत स्वच्छता का भी पूरा ख्याल रखा। उन्हें नियमित रूप से नहलाया गया और निजी खर्च से उनके लिए शैम्पू, परफ्यूम और पाउडर तक का इंतजाम किया, ताकि वार्ड में किसी को उनसे दुर्गंध न आए। इसके साथ ही, अस्पताल में उनके दोनों समय के भोजन और चाय की भी विशेष व्यवस्था की गई, इस पूरे सेवाभाव और समर्पण में अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर अरुण गौड़ का विशेष मार्गदर्शन रहा।

हमने बाबा को मान लिया अपना...

एमजीएच में बाबा धर्मवीर को लावारिस होने के बावजूद अकेलापन महसूस नहीं होने दिया जा रहा। बाबा का कोई नहीं है, पता चलने पर हमने उन्हें अपना ही मान लिया। एक बुजुर्ग व्यक्ति को ऐसी हालत में देखकर किसी का भी मन द्रवित हो जाएगा। हमारी कोशिश यही थी कि उन्हें हर संभव आराम मिले और वे जल्द स्वस्थ हों।

- गिरिराज लढा, नर्सिंग ऑफिसर