7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IAS – IFS Simple love Story: ना प्री.वेडिंग ड्रामा, ना शादी का तामझाम, इस तरह से रचाएंगे ब्याह

Inspirational IAS-IFS marriage story: हम बात कर रहे हैं राजधानी जयपुर की एक कोर्ट में होने वाली कोर्ट मैरिज की, जिसमें राजस्थान के भीलवाड़ा की महिला अफसर से यूपी के अफसर शादी रचाने वाले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

प्री वेडिंग के खर्चे, हजारों लोगों का खाना, डेस्टिनेशन वेडिंग में पानी की तरह बहने वाला पैसा…. ऐसा कुछ नहीं होगा इस खास शादी में। हम बात कर रहे हैं राजधानी जयपुर की एक कोर्ट में होने वाली कोर्ट मैरिज की, जिसमें राजस्थान के भीलवाड़ा की महिला अफसर से यूपी के अफसर शादी रचाने वाले हैं। यह शादी इसलिए चर्चा में है क्योंकि इसमें खर्च लगभग ना के बराबर रहने वाला है। शादी इसी महीने होनी है।

दरअसल भीलवाड़ा जिले की रहने वाली निधी चौहान अपने दोस्त यूपी के रहने वाले प्रखर कुमार सिंह से शादी करने जा रही हैं। प्रखर कुमार सिंह यूपी में आईएएस अधिकारी हैं और वहीं निधी एमपी में आईएफएस ऑफिसर हैं। वे फिलहाल MP में डीएफओ के पद पर तैनात हैं।

दोनों ने साथ ही UPSC पास की थी। उसके बाद प्रखर कुमार सिंह को आईएएस कैडर मिला एवं निधी चौहान आईएसएफ बनीं। प्रखर मूल रूप से यूपी के ही रामपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने 29 रैंक हासिल की और यूपी में ही अधिकारी बन गए। वे फिलहाल अलीगढ़ में तैनात हैं। निधी और प्रखर की मुलाकात 2021 बैच में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। उसके बाद बातचीत शुरू हुई और बात शादी तक पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि जयपुर में कोर्ट मैरिज के बाद रामपुर में छोटा सा आयोजन किया जाना है।