
If Rajasthan Patrika woke up, squads ran on the streets
पत्रिका ने जगाया तो, सड़कों पर दौड़े दस्ते
भीलवाड़ा। राजस्थान पत्रिका के अनदेखी का परिवहन-खतरे में जीवन शीर्षक अभियान में सड़कों पर दौड़ते वाहनों की बदहाली की कहानी उभरी तो परिवहन व पुलिस विभाग ने भी दिखाई गंभीरता। पुलिस व कानून का डंडा चला तो वीडियो कोच बसों की छतों से भी उतर आई कपड़ों की गांठे, दो खटारा बसों का पंजीयन निरस्त हो गया। इतना ही नहीं दस्ते औद्योगिक इकाईयों में नियम विरुद्ध संचालित भारी वाहनों की सुध लेने के लिए भी दौड़ पड़े
राजस्थान पत्रिका ने प्रदेश बढ़ते सड़क हादसों को लेकर सड़कों पर दौड़ते वाहनों की नब्ज अनदेखी का परिवहन-खतरे में जीवन शीर्षक अभियान से टटोली। इसके बाद जिला परिवहन विभाग एवं पुलिस महकमा जागा। संयुक्त जांच अभियान के दस्ते गठित हुए। दस्तों ने शहर के प्रमुख मार्गो से लेकर औद्योगिक इकाईयों में वाहनों की जांच पड़ताल शुरूकी।
जिला परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह राठौड़ की अगुवाई में एक दर्जन स्थलों पर वाहनों की जांच की। इस दौरान आठ औद्योगिक इकाईयों में संचालित वाहनों की भी जांच की गई। यहां दस फोर्क लिफ्ट ट्रक व पांच ट्रैक्टर बिना पंजीयन संचालित पाए गए। इसी प्रकार कॉम्पक्टर रोड रोलर, बड़ी क्रेन भी बिना पंजीयन कार्य मिले। गत तीन दिवस के दौरान दस्तों ने पन्द्रह लाख रुपए का जुर्माना लगाया और कई वाहन स्वमियों को नोटिस थमाया। इसी प्रकार पुलिस विभाग ने सोमवार से अभी तक ४५० दुपहिया व हलके वाहन के चालकों को यातायात का पाठ पढ़ाया और जुर्माना भी किया If Rajasthan Patrika woke up, squads ran on the streets
Published on:
04 Mar 2020 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
