12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बनास नदी में की बड़ी कार्रवाई, चरागाह में रखा बजरी का स्टॉक जब्त, सड़कों को किया ध्वस्त ताकि बजरी के वाहन आगे न जा सके

क्षेत्र में प्रशासन ने सोमवार को बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की

2 min read
Google source verification
Illegal gravel mining in bhilwara

Illegal gravel mining in bhilwara

मंगरोप।
क्षेत्र में प्रशासन ने सोमवार को बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की। उपखण्ड अधिकारी रामावतार बरनाला, तहसीलदार सुंदर लाल बम्बोड़ा व हमीरगढ़ थानाधिकारी भारत रावत मय जाप्ते क्षेत्र के मोहनपुरा-बरडोद ग्राम के पास पहुंचे, जहां चरागाह में बजरी का स्टॉक था।

READ: मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दूर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दूर करगें मरीजों की परेशानी ,एमजीएच में चिकित्सा सेवा का होने लगेगा विस्तार

चरागाह में मौके पर मिले बजरी के स्टॉक को जब्त कर निगरानी के लिए पंचायत को सुपर्द कर दिया। कार्रवाई ग्रामीणों की शिकायत पर हुई। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर बजरी माफियाओं की शिकायत की थी। इसके अलावा प्रशासन ने बनास नदी में बजरी माफियाओं की ओर से बनाई ग्रेवल सड़क भी ध्वस्त कर दी ताकि वाहन बजरी न ले जा सके। इस अस्थाई ग्रेवल सड़क को तोडऩे के लिए जेसीबी लगाई गई। बरडोद पटवारी अंकिता चौधरी, खैराबाद पटवारी नरेश बैरवा सहित ग्रामीण मौजूद थे।

READ: सूरत से आया युवक दूसरी मंजिल पर कमरे में सो रहा था, परिजनों ने आवाज लगाई जवाब नहीं मिलने पर जाकर देखा तो खिसक गई पैरों तले जमीन

इधर गेन्दलिया में अभी खनन जारी
गेन्दलिया. क्षेत्र में बनास नदी से बजरी माफिया बेखौफ होकर बजरी दोहन कर रहे हैं। प्रभावी कार्रवाई के अभाव में माफिया बिना किसी डर के ट्रेक्टरों में बजरी भरकर ले जा रहे हैं।

READ: बाइक पर गांव आ रहे मामा भानजा खेजड़ी के पेड़ के नीचे कुछ देर रूककर कर रहे थे लघुशंका, सामने से आ रही जीप ने कुचला, दोनों की मौत

ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर उन्हें धमकियां तक दी जा रही है। रेण, गेन्दलिया, खरेड़, अड़सीपुरा, चांदगढ सहित दर्जन भर गांवो के नाके पर बनास नदी में जेसीबी मशीनों से डम्पर व ट्रेक्टरों बजरी भरी जा रही है। यहां से चित्तौडग़ढ़, बेगूं, निम्बाहेड़ा व मध्यप्रदेश में भी बजरी की आपूर्ति माफिया कर रहे हैं।