
Road accident in bhilwara
बदनोर।
भीम-गुलाबपुरा मार्ग पर खेजड़ी गांव के निकट सोमवार को सड़क किनारे खड़े मामा-भाणजे की जीप की टक्कर से मौत हो गई। दुर्घटना के बाद उनके गांव आंकड़सादा में शोक की लहर छा गई। शम्भूगढ़ थाना पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस के अनुसार आंकड़सादा निवासी प्रवीण डाकोत और श्यामलाल दोनों बाइक पर गुलाबपुरा से गांव आ रहे थे। खेजड़ी के निकट लघुशंका को रूके। सड़क किनारे वाहन खड़ा करके लघुशंका करने लग गए। इस दौरान सामने से तेज रफ्तार से आए जीप चालक ने दोनों को टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। पुलिस के अनुसार दोनों रिश्तेदारी में मामा-भाणजे है।
सड़क हादसे में प्रौढ़ की मौत
हनुमाननगर. जयपुर-कोटा राजमार्र्ग पर सोमवार रात टीकड़ गांव के निकट कार की टक्कर से बाइक सवार एक प्रौढ़ की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।
सहायक उपनिरीक्षक भागीरथसिंह ने बताया कि गोरमगढ़ निवासी रामलाल मीणा (50), व उसका साथी जमना लाल मीणा बाइक से देवली लौट रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर हनुुमाननगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। उधर पुलिस ने घायलों को देवली अस्पताल भर्ती करवाया। वहां चिकित्सकों ने रामलाल को मृत घोषित किया। उधर, जमनालाल की हालत नाजुक होने से कोटा रैफर कर दिया।
Published on:
18 Jun 2018 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
