
गेगा का खेड़ा गांव में रविवार को भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर बनास नदीं में अवैध खनन नहीं रूकने पर 29 जनवरी को मांडलगढ़ में होने वाले उप चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
आकोला।
गेगा का खेड़ा गांव में रविवार को भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर बनास नदीं में अवैध खनन नहीं रूकने पर 29 जनवरी को मांडलगढ़ में होने वाले उप चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बार-बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण खफा थेे।
ग्रामीण भैंरूलाल तिवाडी व पूर्व सरपंच शंकर लाल भुवालिया के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। तिवाडी ने बताया कि रविवार को अवैध बजरी दोहन को लेकर गेगा का खेड़ा व जीवा खेड़ा के ग्रामीण आमने सामने हो गए थे। प्रशासन को इसकी सूचना दी। मौके पर बीगोद थाना पुलिस पहुंची। ग्रामीण को समझाया तथा अवैध बजरी पर प्रशासन द्वारा रोक लगाने का आश्वासन दिया। लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़ गए कि तुरंत प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए।
ग्रामीणों का कहना है कि हमने जिला कलेक्टर तथा कोटड़ी उपखंड अधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन दिया था। लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जीवा खेड़ा व नाहरगढ़ के कुछ बजरी खननकर्ता प्रशासन की मिलीभगत से बनास नदी से बजरी दोहन कर रहे हैं। यदि अवैध बजरी दोहन नहीं रोका गया तो मांडलगढ़ में 29 जनवरी को होने वाले उप चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
पद्मावती फिल्म का विरोध
करेड़ा सेंसर बोर्ड द्वारा पद्मावती को रिलीज की अनुमति मिलते ही फि ल्म का पुन: विरोध शुरू हो गया है। करेडा उपखण्ड क्षेत्र की लादुवास गांव में हिन्दू युवा सेना द्वारा फिल्म का विरोध कर किया गया। लादुवास बस स्टैण्ड पर पद्मावती फिल्म का विरोध जताते हुए फिल्म निर्माता का पुतला जलाया। इस मौके पर उपाध्यक्ष कैलाश टेलर, पूर्व सरपंच गणपत लाल धोबी, गोविन्द नाथ पण्डित, बाबूलाल जोशी, प्रभु लाल तेली, श्याम लाल नटराज उपस्थित थे।
Published on:
31 Dec 2017 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
