
हनुमाननगर राजकीय महाविद्यालय में कई वर्षों से रिक्त व्याख्याताओं के रिक्त पदों को लेकर सोमवार को छात्रों का रोष फूट पड़ा
हनुमाननगर।
राजकीय महाविद्यालय में कई वर्षों से रिक्त व्याख्याताओं के रिक्त पदों को लेकर सोमवार को छात्रों का रोष फूट पड़ा। छात्रों ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर महाविद्यालय स्टॉफ को बाहर रोक दिया। इस दौरान छात्राएं भी छात्रों के साथ द्वार पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने छात्र—छात्राओं को समझाने का प्रयास किया। लेकिन छात्र व्याख्याताओं की नियुक्ति पर अड़े थे।
सूचना पर हनुमाननगर थाना व देवली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस मौके पर आए देवली तहसीलदार मानसिंह आमेरा ने समझाइस का प्रयास किया लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेश मीणा ने बताया कि कई वर्षों से कॉलेज में रिक्त पद है। जिससे छात्रों की नियमित पढ़ाई नही हो पा रही है। इसके चलते छात्रों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबन्ध में एक माह के भीतर तीसरी बार प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं है। बाद में छात्रों ने कॉलेज स्टॉफ को तो अंदर जाने दिया तथा अनिश्चित काल के लिए धरने पर बैठ गए। इस दौरान छात्रों की काफी भीड़ जमा थी। छात्रों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की।
एक माह में तीसरी बार प्रदर्शन, नहीं हो रही सुनवाई
एक माह के भीतर तीसरी बार प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं है। निदेशालय हाथ पर हाथ धरे बैठा है। कॉलेज में कई सालों से व्याख्याताओं के पद रिक्त चल रहे हैं। जिससे नियमित छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। प्रशासन की गलती का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।
Published on:
18 Sept 2017 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
