25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंभीर के बजाय सामान्य बच्चे को किया अजमेर रेफर

बच्चा बदलने की खबर से हड़कंपएमसीएच का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
गंभीर के बजाय सामान्य बच्चे को किया अजमेर रेफर

गंभीर के बजाय सामान्य बच्चे को किया अजमेर रेफर

भीलवाड़ा।
महात्मा गांधी अस्पताल की एमसीएच ईकाई में एक महिला का बच्चा बदलने की जानकारी सामने आई है। लापरवाही किससे हुई, फिलहाल पता नहीं लग पाया। अस्पताल में गंभीर चल रहे बच्चे के बजाय अन्य बच्चे को अजमेर रेफर करने से हड़कंप मच गया। बाद में परिजन अजमेर गए व बामुश्किल बच्चे को वापस लाए।
धामनिया निवासी युवक ने बताया कि उसकी बहन को 13 जुलाई को एमसीएच में भर्ती कराया, जहां अगले दिन प्रसव हुआ। बच्चा एनआईसीयू की ऑब्जर्वेशन में था। इसी दौरान अन्य बच्चे की तबीयत बिगडऩे पर अजमेर भेजना था लेकिन स्टाफ ने उसकी बहन के बच्चे को अजमेर भेज दिया। जब उन्हें पता चला तो वह अजमेर गए व काफी मशक्कत के बाद अपने बच्चे को भीलवाडा ले आए।
एमसीएच प्रशासन के अनुसार रेहाना पत्नी सलमान खान के बच्चे की हालत गंभीर थी। उसके बजाय अन्य बच्चे को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल भेज दिया गया। बाद में अस्पताल प्रशासन को भनक लगी तो गम्भीर बच्चे को एम्बुलेंस से वहां रेफर किया। उधर परिजन 24 घंटे बाद बच्चे को अजमेर से भीलवाड़ा ले आए।

बड़ी खबरें

View All

भीलवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग