
अब सभी तहसीलों में जमाबंदी, नक्शा, खसरा नंबर, ऑनलाइन देख सकेंगे
भीलवाड़ा।
अब तहसीलों में अपनी भूमि संबंधी जमाबंदी, नक्शा, खसरा नंबर, खेतों की रास्तों की दूरी, ऐतिहासिक दस्तावेज, लोकेशन, राजस्व अधिकारी की सूचना सीधे ही घर बैठे ऑनलाइन मिल सकेगी।
जिला प्रशासन ने जिले की अंतिम तहसील को ऑनलाइन होने की सूचना जारी कर दी। कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि जिले की १६ तहसील को ऑनलाइन किया गया है। जिले की सभी तहसीलों का राजस्व रिकार्ड ऑनलाइन अपलोड कर दिया। इसके ऑनलाइन होने से राजस्व संबंधित कार्यों का त्वरित निस्तारण होगा।
ऑनलाइन होने से यह फायदा भी
किसानों को समर्थन मूल्य पर उपज बेचने, केसीसी बनाने, मुआवजे के अलावा अन्य कामों के लिए बार-बार जमाबंदी, गिरदावरी, नकल व नक्शा लेने के लिए पटवारी के पास जाना पड़ता था। अब यह सारी चीजें ऑनलाइन ही निकलवा कर यह काम कम समय में हो पाएगा। भूमि ऑनलाइन होने से पटवारी के काम में गति आएगी। किसान जमीन को खरीदे या बेचे रजिस्ट्री के साथ ही ऑनलाइन नामांकन की प्रकिया शुरू हो जाएगी। ई-धरती सॉफ्टवेयर से खातेदारों का रिकार्ड अलग-अलग हो सकेगा।
Published on:
01 Nov 2021 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
