
हमारे बच्चों ने जेईई मेन में मारी बाजी
भीलवाड़ा।
जेईई-मेन 2020 का परिणाम जारी हो गया है। इसमें मेकवे एड्यूब्रेन के 20 छात्रों ने 90 परसेंटाइल से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। मेकवे-एड्यूब्रेन के आकाश कौशिक ने 98.99 परसेंटाइल, अदिश जैन ने 98.93 परसेंटाइल एवं राघव नुवाल ने 98.90 परसेंटाइल प्राप्त किए। जेईइ-मेन वर्ष में दो बार होती है।
पहला जनवरी एवं दूसरा अप्रेल में
अभी जनवरी का परिणाम जारी किया गया है। जेईई-मेन से एनआईटी में प्रवेश मिलता है। मेकवे एड्यूब्रेन से अफेक्स जैन ने 97.22, सौरभ ंिसंह जिंदल ने 97.63, कनिषा अग्रवाल ने 96.84, तन्मय यादव ने 96.56, जिशान ने 96.56, विशाल सिंह 95.29, तुषार झंवर ने 93.8, सौरव शर्मा 93.35, खूशबू जैन 92.56, अक्षाली जैन 92.72, कुणाल गुप्ता 92, हर्ष बाहेती 91.833, अमिल उपाध्याय 91.05, आदित्य चपलोत 90.7, अक्षित जैन 90.92, जयराजसिंह 90.69 परसेटांइल प्राप्त किये। ये सभी विद्यार्थी में मई होने वाले आइआइटी एडवांस्ड में भाग ले सकेंगे।
भीलवाड़ा. आरके कॉलोनी निवासी महावीर जैन भलावत व सुमन जैन के बेटे अक्षत जैन ने जेईई मेंस में 99.89 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। अक्षत ने बताया कि वे नियमित रूप से पांच घंटे रोजाना पढ़ाई की।
Published on:
19 Jan 2020 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
