
JEE Mains and NEET exam center opened in Bhilwara
भीलवाड़ा। देश की बड़ी एवं प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शुमार जेईई-मेंस व नीट जैसे एग्जाम अब भीलवाड़ा में ही हो सकेंगे। इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (आईसीटीआई) ने माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षा केन्द्र स्थापित किया है। इस केन्द्र के खुलने से अब परीक्षार्थियों को जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर जैसे बड़े शहरों की दौड़ नहीं लगानी होगी। जिले में जेईई-मेंस व नीट जैसे सालाना एग्जाम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं। JEE Mains and NEET exam center opened in Bhilwara
आईसीटीआई ने अगले माह होने वाली जेईई एंट्रेंस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की है। जिसमें प्रथम बार भीलवाडा जिले को भी शामिल किया है। इस सूची में माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज को परीक्षा केन्द्र के रूप में शामिल किया है। यहां परीक्षा केन्द्र में एक बार में 100 अभ्यर्थी बैठ सकेंगे। JEE Mains and NEET exam center opened in Bhilwara
देश में 501 नए केन्द्र खुले
आईसीटीई ने 13 राज्यों के 501 परीक्षा केंद्रों की सूची और तारीखें जारी कर दी हैं जो की जेईई की वेबसाइट पर उपलब्ध है। कॉलेज को एआईसीटीई द्वारा परीक्षा आयोजित करने के लिए ईमेल प्राप्त हुआ है एवं अप्रैल और मई में होने वाली जेईई मेंस परीक्षा के लिए एमएलवीटीए भीलवाडा कॉलेज को प्रोविजनली शॉर्ट लिस्ट किया गया है। राजस्थान में 16 से अधिक नए केंद्र स्थापित किए गए हैं। जेईई मेन आवेदन पत्र में भरी गई प्राथमिकताओं के अनुसार उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे।
21 अप्रेल से परीक्षा प्रस्तावित
जेईई परीक्षा के केंद्र अधीक्षक सहायक प्रोफेसर अनुराग जागेटिया ने बताया कि एआईसीटीई की टीम सर्वे व ऑडिट करा चुकी है एवं आधारभूत व्यवस्थाएं, निरीक्षक और कंप्यूटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए है। जेईई मेन 2022 परीक्षा के प्रथम सत्र की तारीखें 21, 24, 25, 29 अप्रैल और 1, 4 मई 2022 को प्रस्तावित हैं। इसी तरह, दूसरा सत्र 24 व 29 मई 2022 को प्रस्तावित है। परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। तीन घंटे बाद दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी।
विश्व बैंक से मिला अनुदान
संस्थान में तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार प्रोग्राम के तहत विश्व बैंक से अनुदान मिला था जिससे संस्थान ने उच्च स्तरीय गुणवत्ता एवं तकनीक से सुसज्जित कंप्यूटर सेंटर का निर्माण किया था जो कि संस्थान के विद्यार्थियों के साथ-साथ अब जिले के अन्य विद्यार्थियों के महत्वपूर्ण परीक्षाओं में भी उपयोग में आएगा। JEE Mains and NEET exam center opened in Bhilwara
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से करार
आईसीटीआई ने जेईई एंट्रेंस परीक्षा के लिए कॉलेज को परीक्षा केन्द्र के रूप में चयनित किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के साथ संस्थान का करार होने से यूजीसी नेट, नीट यूजी, कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट, ग्रेजुएट फ ार्मेसी एडमिशन टेस्ट इत्यादि टेस्ट की परीक्षाएं अब एमएलवीटी कॉलेज में संभव है
डॉ. धीरेन्द्र शर्मा, प्राचार्य, एमएलवीटी कॉलेज
Published on:
23 Mar 2022 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
