11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वकील की कार को मारी टक्कर, नीचे उतार कर हत्या

Lawyer's murder भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात तख्तपुरा में वकील की कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद से फरार सभी आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
वकील की कार को मारी टक्कर, नीचे उतार कर  हत्या

वकील की कार को मारी टक्कर, नीचे उतार कर हत्या

वकील की कार को टक्कर मार कर हत्या

भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात तख्तपुरा में वकील की कुछ लोगों ने बेरहमी से पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद से फरार सभी आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है।

कार को मारी टक्कर
पुलिस के अनुसार वकील मोहन अहीर गुरुवार रात को कार से तख्तपुरा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर में सवार हो कर आए कुछ लोगों ने वकील अहीर की कार को टक्कर मार दी। घटना में कार अनियंत्रित हो कर हाईवे के किनारे रूक गई।

लाठी व सरिए से हमला
हमलावरों ने अहीर को कार से बाहर निकाला और लाठी व सरिए से मारपीट की और उसे कार से जंगल में लाए। यहां भी हमलावरों ने अहीर के साथ मारपीट की। घटना को अंजाम देने के बाद सभी हमलावार भाग गए। राहगीरों ने घटना की सूचना स्थानीय लोगों को दी और घायल को भीलवाड़ा लाए। हालत में सुधार नहीं होने पर उसे उदयपुर रैफर कर दिया। इसी बीच पुलिस मौके पर आ गई।

मोबाइल में नजर आए संदिग्ध
अहीेर के मोबाइल की जांच पर हमलावरों के वीडियो इसमें नजर आए। पुलिस ने सभी संदिग्धों की तलाश शुरू की। इधर, शुक्रवार सुबह वकील अहीर की उदयपुर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह ग्रामीणों व वकील समुदाय को हुई तो उनमें रोष व्याप्त हो गया।