26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालिका से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपित को दबोचा

हार्डकोर अपराधी है आरोपित

less than 1 minute read
Google source verification

नैनवां (बूंदी). नैनवां थाना क्षेत्र के गुढ़ादेवजी गांव में शुक्रवार शाम एक हार्डकोर अपराधी ने बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। ग्रामीणों ने अपराधी को मौके पर पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

कार्यवाहक थानाधिकारी मुन्ना अली ने बताया कि अपराधी रईसशाम करीब छह बजे बाइक से गुढ़ादेवजी पहुंचा और सड़क पर खड़ी छह वर्षीय बालिका को जबरन बाइक पर बिठाकर ले गया।

एक बालक की सूचना पर बालिका के परिजन और ग्रामीण बालिका की तलाश में जुट गए। गांव से कुछ दूर 33 केवी ग्रिड स्टेशन के पीछे झाडिय़ों में बालिका के रोने की आवाज आई।

ग्रामीण वहां पहुंचे और आरोपित को पकड़ लिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बालिका के पिता की रिपोर्ट पर अपहरण, दुष्कर्म के प्रयास व पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है।

चोरी की निकली बाइक

पुलिस ने आरोपित के कब्जे से बिना नंबर की बाइक जब्त की है। पूछताछ में बाइक चोरी की निकली। आरोपित के खिलाफ अधिकांश मामले वाहन चोरी के ही दर्ज हैं। आरोपित को शनिवार को न्यायालय से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। बालिका का भी मेडिकल करवाया है।

इन थानों में मामले दर्ज

रईस के खिलाफ प्रदेश के सौलह थानों में 36 मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी, नकबजनी, लूट, आम्र्स एक्ट, अपहरण, दुष्कर्म के प्रयास आदि के मामले शामिल हैं।

नैनवां में 18, देई, उनियारा में दो-दो, कोटा के नयापुरा व बूढ़ादीत, जयपुर के माणक चौक, मुहाना, बस्सी, करधनी, प्रतापनगर, टोंक जिले के डिग्गी, देवली, नगरफोर्ट, सवाईमाधोपुर के मानटाउन, कोतवाली, व दबलाना थाने में एक-एक मामला दर्ज है।

ये भी पढ़ें

image