भीलवाड़ा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवान देवनारायण के 1111 वें प्राकट्योत्सव में भाग लेने शनिवार को जिले के मालासेरी डूंगरी आएंगे। पीएम मोदी यहां भगवान देवनारायण के मंदिर में दर्शन करने के बाद पांच दिन से चल रहे हवन में पूर्णाहुति देंगे और मंदिर परिसर में नीम का पौधा लगाएंगे। इसके बाद सभा को सम्बोधित करेंगे। मोदी के दौरे को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। इस मौके पर शुक्रवार शाम को सजाया गया मालासेरी डूंगरी मंदिर। मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सजावट की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।