भीलवाड़ा

भीलवाड़ा कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए सूची जारी

स्नातक प्रथम सेमेस्टर का शैक्षणिक कार्य 21 जुलाई से प्रारंभ होगा।

2 min read
Jul 19, 2025
List released for admission in Bhilwara College for Undergraduate First Semester

माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीए, बीकॉम, बीएससी.(मैथ्स/बायो) और बीबीए पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए कटऑफ सूची जारी कर दी है। प्राचार्या ममता चांवरिया ने बताया कि छात्र-छात्राएं कॉलेज में आकर सूचियां देख सकते हैं। स्नातक प्रथम सेमेस्टर का शैक्षणिक कार्य 21 जुलाई से प्रारंभ होगा। श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 22 जुलाई तक किया जा सकता है।

इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए प्रथम प्रवेशित सूची का प्रकाशन किया गया। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय भीलवाड़ा के प्राचार्य प्रोफेसर सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि महाविद्यालय में कला संकाय में स्वीकृत 900 में से 708 सीटों, जीव विज्ञान संकाय में 176 में से 120 सीट, विज्ञान गणित संकाय में 81 में से 24 सीट, वाणिज्य संख्या में 500 में से 81 सीट तथा बीएससी गृह विज्ञान में 81 में से 19 सीटों के लिए प्रवेशित छात्राओं की प्रथम सूची का प्रकाशन किया गया है। स्नातक प्रवेश नोडल अधिकारी डॉ. सीमा गौड़ ने बताया कि महाविद्यालय में वाणिज्य, विज्ञान गणित तथा बीएससी गृह विज्ञान में सभी श्रेणियों सामान्य, ईडबल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी एवं एमबीसी में, कला संकाय में ईडबल्यूएस, एससी, एसटी तथा एमबीसी तथा जीव विज्ञान संकाय में ईडबल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी श्रेणी में रिक्त स्थानों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है।

इसी प्रकार कैलाश त्रिवेदी राजकीय कन्या महाविद्यालय गंगापुर, भीलवाड़ा में स्नातक स्तर पर कला संकाय में स्वीकृत 200 सीटों में से 142 सीटों के लिए प्रथम प्रवेशित सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। प्रवेश नोडल अधिकारी सुखपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि महाविद्यालय में सामान्य के अलावा सभी श्रेणियों में रिक्त स्थानों के लिए पुनः आवेदन मांगे गए हैं। राजकीय महाविद्यालय हमीरगढ़ की प्रवेश प्रभारी सुधा नवल ने बताया कि महाविद्यालय में भी कला संकाय स्नातक प्रथम सेमस्टर में प्रवेश के लिए सभी श्रेणियों में स्थान रिक्त हैं। छात्राएं नियमित प्रवेश पाने के लिए 22 जुलाई तक रिक्त स्थानों के लिए आवेदन ईमित्र के माध्यम से कर सकती हैं।

Published on:
19 Jul 2025 09:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर