scriptशिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व शिक्षकों को बंद कर लगाया ताला | Locked teachers in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व शिक्षकों को बंद कर लगाया ताला

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

भीलवाड़ाSep 01, 2018 / 02:19 am

tej narayan

Locked teachers in bhilwara

Locked teachers in bhilwara

करेड़ा।

उपखण्ड क्षेत्र के लादुवास ग्राम पंचायत के मालास गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालास में शिक्षकों की कमी को लेकर शुक्रवार को स्कूली छात्रों व ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड दिया। समझाने आए अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भी दो घण्टे तक ताले में बंद कर दिया।
जानकारी के अनुसार मालास गांव स्थित राउप्रावि में कक्षा 1 से 8 तक कक्षाएं संचालित है। जिसमें 201 का नामांकन है एवं 9 शिक्षको के पद स्वीकृत है।
READ: उडऩे वाले हनुमानजी आएंगे कान्हा के जन्मोत्सव पर, गोवर्धन पर्वत और वृंदावन की कुंज गलियां भी होगी यहां

जिसके मुकाबले स्कूल में वर्तमान में 4 शिक्षक ही कार्यरत है। जिसमें से दो शिक्षित मनोज कुमारी व कविता लंबे समय से अवकाश पर चल रही है। जिससे छात्र-छात्राओं का अध्ययन बाधित हो रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार शिक्षकों के पद भरने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। लेकिन किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया। जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह समय पर स्कूल पहुंच छात्र-छात्राओं को स्कूल से बाहर निकाल छात्रों के साथ मिल कर स्कूल के ताला जड दिया। तालाबंदी की सूचना पर लादूवास से पीईओ राम लाल वर्मा व अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीशचन्द्र जांगिड़ सहित चार सदस्य टीम मौके पर पहुंच ग्रामीणो से समझाइस की। लेकिन ग्रामीण नहीं माने और अधिकारियों को भी स्कूल में बंद कर मुख्यद्वार के ताला लगा दिया।
READ: कार में डोडा तस्करी करते धरे गए, अब भुगतेंगे पांच—पांच साल की सजा व 50—50 हजार का जुर्माना

करीब दो घण्टे बाद अधिकारियों को ताले में बंद करने की जानकारी मिलते ही करेड़ा थाने से सहायक उपनिरीक्षक चतरसिंह मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच कर घटना को लेकर उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत को जानकारी दी। जिस पर सिंह ने दूरभाष पर ही ग्रामीणों से समझाइस करते हुए दोनों शिक्षकाओं की छुट्टी निरस्त कर एक अन्य अध्यापक की मंगलवार तक नियुक्ति करने का आश्वासन दिया। जिस पर ग्रामीण माने और करीब दो बजे स्कूल के ताले खोल शिक्षकों व अधिकारियों को स्कूल से बाहर निकाला।

Home / Bhilwara / शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व शिक्षकों को बंद कर लगाया ताला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो