25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दमकल पहुंची तब तक आंखों के आगे सब कुछ जल चुका था

डेढ घंटे बाद पहुंची दमकल

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, Loss of lakes fire in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, latest hindi news in bhilwara

करजालिया ग्राम पंचायत के डोटा गांव में नोरहे में आग लगने से लाखों का नुकसान

ब्राह्मणों की सरेरी।
करजालिया ग्राम पंचायत के डोटा गांव में नोरहे में आग लगने से दो बीघा मक्का की फसल, दस ट्रैक्टर घास, पांच क्विंटल गेहूं, चार क्विंटल मक्कर, दस क्विंटल ज्वार सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। गांव में दमकल पहुंचने से पहले ही सब कुछ आंखों के आगे जलकर राख हो गया।

PIC :85 जोड़े बने हमसफर, किया निकाह कबूल


जानकारी के अनुसार डोटा गांव में रामलाल पुत्र पोखर शर्मा के खेत पर बने नोहरे में दोपहर में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ। रायला थाने के हैड कांस्टेबल श्याम लाल रेगर ने बताया कि डोटा गांव में आग से रामलाल शर्मा के नोहरे में रखे 10 ट्रैक्टर घास, दो बीघा मक्का फसल, 5 क्विण्टल गेहूं, 4 क्विण्टल मक्का फसल, एक साइकिल, 10 क्विण्टल ज्वार, कपड़े, राशन सामग्री, 2 क्विण्टल ग्वार, पांच ट्रैक्टर खाद सहित अन्य कहीं सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की घटना के दौरान परिवार के दूसरे सदस्य खेत पर काम कर रहे थे।

READ: इशारों ही इशारों में मांगे अधिकार, जुटे प्रदेशभर के तीन सौ युवा मूक बधिर

अचानक आग की लपटें देख चेना का खेड़ा सहित आसपास के गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंचें और आग बुझाने की मशक्कत की। आसींद उपखण्ड क्षेत्र में दमकल वाहन नहीं होने से घटना के करीब डेढ घंटे बाद भीलवाड़ा नगर परिषद से दमकल वाहन पहुंचा जब तक सारा सामान जल चुका था।

भीलवाड़ा—अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने बस को टक्कर मारी, चार श्रमिक घायल
रायला क्षेत्र में भीलवाड़ा—अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को एक ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें चार श्रमिक घायल हो गए। बस में श्रमिक थे जो फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। दुर्घटना के बाद मौके पर बचाव के लिए हाहाकार मच गया। आस—पास के लोग मदद को दौड़े। घायलों को एंबुलेंस की मदद से रायला के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की।