
Lottery held for admission in English medium schools
प्रदेश के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक प्रवेश के लिए शासन सचिव शिक्षा कृष्ण कुणाल ने मंगलवार को ऑनलाइन लॉटरी निकाली। चयनित अभ्यर्थियों को 25 जून तक अपनी ऑनलाइन रिपोर्टिंग पूरी करनी होगी। रिपोर्टिंग केवल एक ही चयनित विद्यालय में मान्य होगी।
सुवाणासीबीईओ डॉ. रामेश्वर प्रसाद जीनगर ने बताया कि शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए मंगलवार को लॉटरी निकाली गई है। लॉटरी शाला दर्पण प्रकोष्ठ जयपुर के माध्यम से निकाली गई। चयनित विद्यार्थी आवंटित एवं प्रदर्शित भीलवाड़ा जिले की 99 विद्यालयों में से किसी एक विद्यालय में 18 से 25 जून तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करेंगे। साथ ही 26 से 30 जून तक चयनित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। एक से पांच जुलाई तक विद्यार्थी या फिर अभिभावक संबंधित विद्यालय में प्रवेश के लिए दस्तावेज जमा करा सकेंगे। इसी दिन संस्था प्रधान विद्यार्थी के नाम के सामने प्रदर्शित विकल्प भरेंगे। आवेदन के लिए एक छात्र से विकल्प के तौर पर पांच विद्यालय भरे गए हैं, लेकिन एक विद्यालय में प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थियों से 7 मई से 15 जून तक आवेदन लिए गए थे।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल:10वींएवं12वीं का परिणाम कल
भीलवाड़ा. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की ओर से मार्च–मई 2025 सत्र में आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम 19 जून को घोषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की ओर से परीक्षा परिणाम सुबह 11:30 बजे शिक्षा संकुल परिसर से ऑनलाइन जारी किया जाएगा। परीक्षार्थी राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकेंगे।
Published on:
18 Jun 2025 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
