भीलवाड़ा

राजस्थान में आशिक की वीरूगिरी

भीलवाड़ा जिले के बदनोर कस्बे में शुक्रवार शाम को प्यार में पागल चिनाई कारीगर डेढ़ सौ फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़कर प्रेमिका से मिलने की जिद करने लगा। प्रेमिका से मिलवाने के आश्वासन पर डेढ़ घंटे बाद नीचे उतरा। बदनोर थाना पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
राजस्थान में आशिक की वीरूगिरी

भीलवाड़ा जिले के बदनोर कस्बे में शुक्रवार शाम को प्यार में पागल चिनाई कारीगर डेढ़ सौ फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़कर प्रेमिका से मिलने की जिद करने लगा। इस दौरान बड़ी संख्या में तमाशबीन टावर के नीचे जमा हो गए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रेमिका से मिलवाने के आश्वासन पर डेढ़ घंटे बाद नीचे उतरा। बदनोर थाना पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

कार्यवाहक थानाप्रभारी रामलाल के अनुसार पाटन निवासी प्रकाश प्रजापत शाम को थाने से पांच सौ मीटर दूरी पर बंद निजी मोबाइल कम्पनी के टावर पर चढ़ गया। इसकी खबर गांव में आग की तरह फैलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण टावर के नीचे जमा हो गए।

टावर पर चढ़ा प्रकाश प्रेमिका से मिलाने की जिद करने लगा। पुलिस मौके पर पहुंची। तहसीलदार रामलाल जाटव, विकास अधिकारी बिहारीलाल शर्मा व गिरदावर जगदीश कुमावत भी वहां आ गए। प्रकाश से बातचीत की, लेकिन प्रेमिका को मिलने बुलाने पर अड़ा रहा। टावर से चिल्लाकर अपनी मांग रखी। टावर से कूदने की धमकी तक दी। करीब डेढ़ घंटे चली समझाइश के बाद प्रेमिका को बुलाकर मिलाने के आश्वासन पर उसे नीचे उतारा। पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया। उसके बाद शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।

Published on:
02 Dec 2022 11:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर