कमेटी की समीक्षा बैठक में वर्तमान शिक्षा सत्र में एक भी महात्मा गांधी स्कूल को बंद नहीं करने की पैरवी की, जिसके अनुसार प्रदेश के सभी महात्मा गांधी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।संभावना जताई जा रही है कि नए शिक्षा सत्र से पूर्व ही चयनित शिक्षकों को स्कूलों में पदस्थापन दिया जा सकता है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित की गई चयन परीक्षा में हजारों शिक्षकों का चयन हुआ था। इनमें से अधिकतर शिक्षकों ने विभिन्न जिलों में पदस्थापन के लिए विकल्प भी भर दिए थे। शिक्षकों की ओर से ऑनलाइन सब्मिट किए गए विकल्पों के आधार पर ही मेरिट से चयनित शिक्षकों को जिला आवंटित किया जाना है।