29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महात्मा गांधी स्कूलों को मिल सकेंगे नए शिक्षक

शिक्षकों के पदस्थापन का इंतजार हो सकता है समाप्त

less than 1 minute read
Google source verification
Mahatma Gandhi schools will be able to get new teachers

Mahatma Gandhi schools will be able to get new teachers

महात्मा गांधी स्कूलों में प्रवेश की राह आसान हो गई है। इस निर्णय के बाद उम्मीद की जा रही है कि इन स्कूलों में शिक्षकों का पदस्थापन भी होगा। इससे शिक्षकों का कई माह का इंतजार समाप्त होगा। ऐसा हुआ तो भीलवाड़ा जिले के 99 महात्मा गांधी विद्यालयों को भी शिक्षकों की सौगात मिल सकेगी। इससे विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था में सुधार होगा। गौरतलब है कि महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से गत वर्ष अगस्त माह में चयन परीक्षा का आयोजन किया था। इसका परिणाम भी दिसंबर में जारी कर दिया। परिणाम के बाद चयनित शिक्षकों को महात्मा गांधी स्कूलों में पदस्थापन की आस जगी है। इन शिक्षकों से पदस्थापन के लिए जिलों का विकल्प भी भरवाया गया, लेकिन पदस्थापन से पूर्व ही प्रदेश सरकार ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा के लिए रिव्यू कमेटी का गठन कर दिया, जिससे पदस्थापन प्रक्रिया अटक गई।

कमेटी की समीक्षा बैठक में वर्तमान शिक्षा सत्र में एक भी महात्मा गांधी स्कूल को बंद नहीं करने की पैरवी की, जिसके अनुसार प्रदेश के सभी महात्मा गांधी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।संभावना जताई जा रही है कि नए शिक्षा सत्र से पूर्व ही चयनित शिक्षकों को स्कूलों में पदस्थापन दिया जा सकता है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित की गई चयन परीक्षा में हजारों शिक्षकों का चयन हुआ था। इनमें से अधिकतर शिक्षकों ने विभिन्न जिलों में पदस्थापन के लिए विकल्प भी भर दिए थे। शिक्षकों की ओर से ऑनलाइन सब्मिट किए गए विकल्पों के आधार पर ही मेरिट से चयनित शिक्षकों को जिला आवंटित किया जाना है।