
प्रत्याशी बहुत दिन बाद घर में सुबह आराम से उठे। परिजनों के बीच बैठे
भीलवाड़ा।
मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के समर में मंगलवार को आराम का दिन था। इस चुनाव में जीते विधायक का कार्यकाल महज आठ माह रहेगा। राजस्थान पत्रिका ने भाजपा व कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी का मन टटोला तो सभी अपनी-अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे। सोमवार को विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद मंगलवार को सभी चुनावी खेमे शांत थे। प्रत्याशी बहुत दिन बाद घर में सुबह आराम से उठे। परिजनों के बीच बैठे। मंदिर गए और गांवों में पहुंच कर कार्यकर्ताओं का आभार जताया। चुनावी रौनक से गुलजार रहने वाले चुनाव कार्यालयों मेंं आज गिनती के ही कार्यकर्ता थे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने अपने स्तर पर बैठ कर एक फरवरी को होने वाली मतगणना की तैयारी पर चर्चा की। कई हिसाब किताब में उलझे रहे।
विवेक ने किया आराम, बनाई चाय
कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ सोमवार को मतदान संपन्न होने के बाद देर रात को अपने पिता पूर्व जिला प्रमुख एवं कांग्रेस नेता कन्हैयालाल धाकड़ के साथ भीलवाड़ा में सुभाषनगर स्थित घर पहुंचे और चैन की नींद ली। सुबह आराम से उठे और पत्नी व पुत्री के लिए समय निकाला। पत्नी पद्मिनी व पुत्री अवनी के स्कूल जाने के बाद विवेक ने मेहमानों व कार्यकर्ताओं की आवभगत स्वयं की और उनके लिए खुद ने चाय बनाई तथा नाश्ता भी रखा। पूजा अर्चना की और इसके बाद पिता धाकड़ के साथ बैठकर आगे की रणनीति पर चर्चा की। दोपहर बाद वे मांडलगढ़ की तरफ निकल गए।
हवन में दी हाड़ा ने आहूति
जिला प्रमुख और मांडलगढ़ में भाजपा प्रत्याशी शक्ति सिंह हाड़ा वोटिंग खत्म होने के बाद वे सोमवार देर रात भीलवाड़ा में आरसी व्यास नगर स्थित आवास पर लौटे। लेकिन कई दिनों के बाद सुबह उनकी अपने घर पर बीती। पिता मनोहर सिंह हाड़ा व परिजनों के बीच बैठे। उन्होंने उनसे मिलने पहुंचे कार्यकर्ताओं को भी समय दिया। इसके बाद सुबह परिवार के संग हवन में बैठे। परिजनों ने चुनाव में जीत और खुशहाल परिवार की कामना की। दोपहर बाद वे मांडलगढ़ क्षेत्र के लिए कार्यकर्ताओं से मिलने रवाना हो गए।
मालवीय अब बेटे के विवाह की तैयारी में जुटे
बरून्दनी. कांग्रेस के बागी प्रत्याशी गोपाल मालवीय ने एक माह की भाग दौड के बाद मंगलवार को सलावटिया स्थित निवास पर विश्राम किया और पत्नी गीता व परिजनों के बैठकर 18 फ रवरी को पुत्र कार्तिकेय के होने वाले विवाह की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि उन्हे मतदाताओं पर पूरा भरोसा है । वे चुनाव में विजयी होंगे। दोपहर बाद मालवीय ने विभिन्न गांवों में पहुंच कर आभार जताया और ने सिंगोली चारभुजा में विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
कांग्रेस जीत का रचेगी नया इतिहास : विवेक
विवेक का कहना था कि इस बार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अच्छी मेहनत की है। उनकी पार्टी मांडलगढ़ समेत तीनों उपचुनाव में जीत का इतिहास रचेगी। उनके पिता पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ भी पार्टी की जीत के प्रति पूर्ण आश्वस्त दिखे।
जनता के जोश से जीत तय : हाड़ा
भाजपा प्रत्याशी हाड़ा ने बताया कि आठ माह के लिए हो रहे विधायक के उपचुनाव में भी अच्छा मतदान रहा और युवाओं में खासा उत्साह रहा, जनता व कार्यकर्ताओं के उत्साह से लगता है कि इस बार भी मांडलगढ़ क्षेत्र में भाजपा की जीत होगी। उन्होंने बताया मतदान संपन्न हो गया, लेकिन भागदौड़ कम नहीे हुई, हां ये जरूर है कि आज फीलगुड हो रहा है। वे बोले कि चुनाव प्रचार के दौरान पत्नी मधु कंवर , पिता मनोहरसिंह व परिजनों का पूरा सहयोग रहा।
Published on:
31 Jan 2018 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
