9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11वें राउंड के बाद बीजेेेेपी की बढ़त पर ब्रेक, कांग्रेस 116 मतों से आगे

मांडलगढ़ विधानसभा उपचनुाव के लिए गुरुवार को तिलकनगर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की भीड़ का आना शुरु

2 min read
Google source verification
bhilwara news,bhilwara,Mandalgarh by election Result,Mandalgarh by election Result Live,

मांडलगढ़ विधानसभा उपचनुाव के लिए गुरुवार को तिलकनगर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की भीड़ का आना शुरु हो चुका है। दो राउंड भाजपा प्रत्याशी के आगे होने से भाजपा कार्यकर्ताओं के खेमे में उत्साह का माहौल है।

भीलवाड़ा।
मांडलगढ़ विधानसभा उपचनुाव के लिए गुरुवार को तिलकनगर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की भीड़ का आना शुरु हो चुका है। दो राउंड भाजपा प्रत्याशी के आगे होने से भाजपा कार्यकर्ताओं के खेमे में उत्साह का माहौल है।

READ: Rajasthan By Election Result Live : थोड़ी में देर में खुलेंगी मत पेटियां

मतणना शुरू हाने के बाद पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी आगे रहे। दूसरे राउंड में में भी बीजेपी के शक्तिसिंह हाडा 7241 मतों के साथ आगे रहे। निर्दलीय गोपाल मालवीय 4169 मतों के साथ दूसरे नम्बर रहे तथा कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ 2850 मतों के साथ तीसरे नंबर पर रहे। नोटा के 470 मत मिले। तीसरे राउंड मेें भी बीजेपी आगे रही ।

चौथे राउंड में भी कांग्रेस दूसरे नंबर पर

चौथे राउंड में भी बीजेपी आगे,निर्दलीय तीसरे नम्बर कॉंग्रेस दूसरे नम्बर पर
बीजेपी को 15419,कांग्रेस को 8296 निर्दलीय 6935, नोटा 933 मत मिले बीजेपी को 7283 की बढ़त

पांचवें राउंड में भी बीजेपी आगे
भीलवाड़ा: पांचवें राउंड में भी बीजेपी के बढ़त, कांग्रस दूसरे नंबर पर, निर्दलीय तीसरे नंबर पर
भाजपा, 17779, कांग्रेस 11230


छठे राउंड में भी बीजेपी आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर पर
छठे राउंड में भी बीजेपी आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर पर, निर्दलीय तीसरे नंबर पर
भाजपा प्रत्याशी शक्तिसिंह हाड़ा 20784
कॉंग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ 14475 निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मालवीय 9375


सातवें राउंड में भी बीजेपी आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर पर
सातवें राउंड में भी बीजेपी आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर पर

बीजेपी 24441
कांग्रेस 18824 निर्दलीय 9670
बीजेपी 5617 की बढ़त

भीलवाड़ा आठवें राउंड में भी बीजेपी आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर पर

बीजेपी 24441
कांग्रेस 18824

बीजेेेेपी की बढ़त पर ब्रेक, मतों का अंतर 324
भीलवाड़ा: 10 वे राउंड में भी बीजेपी आगे, बीजेपी, 32216, कांग्रेस 31882 निर्दलीय 15451
नोटा 2315
बीजेपी 324 की बढ़त

भीलवाड़ा 11 वे राउंड में बीजेपी पिछड़ी, कांग्रेस 116 मतों से आगे

READ: किसके सिर बंधेगा मांडलगढ़ के विधायक का ताज, सभी तैयारियां पूरी

मांडलगढ़ विधानसभा में विधायक का ताज किसके सिर बंधेगा कुछ ही देर यह आपके सामने होगा। मतगणना के लिए लगी टेबलों पर सभी बैठ चुके हैं। कुछ ही क्षणों में पहला रूझान आपके सामने होगा। मांडलगढ़ उपचुनाव की मुख्य गणना एकमात्र कक्ष 39 में होगी जबकि कक्ष संख्या 38 में डाक मत पत्र गिने जाएंगे। मुख्य गणना कक्ष में 21 राऊँड के लिए 14 टेबल लगाई गई है।

READ: मतदाताओं ने उड़ाई दोनों दलों के नेताओं की नींद, सूबे के मंत्रियों व पूर्व मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

मीडिया से बदसलूकी, कवरेज से रोकने पर हंगामा, मीडियाकर्मी धरने पर बैठे
भीलवाड़ा। मीडियाकर्मी से यहां लगे एक सुरक्षा अधिकारी द्वारा बदसलकूकी करने से नाराज मीडियाकर्मी धरने पर बैठ गए। बाद में अधिकारियों की समझाइश पर मीडियाकर्मी माने।जानकारी के अनुसार पुलिस उप अधीक्षक राजेश मीणा ने एक मीडियाकर्मी से बदसलूकी। इससे नाराज मीडियाकर्मी धरने पर बैठ गए। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की लाख समझाइश के बाद मीडियाकर्मी माने तथा वोटों की गिनती का काम शुरू हुआ।