scriptRajasthan By Election Result Live : यहां जानें पल-पल की अपडेट्स | Rajasthan By-Election Results 2018 LIVE | Patrika News
जयपुर

Rajasthan By Election Result Live : यहां जानें पल-पल की अपडेट्स

Rajasthan By Election Result 2018: मांडलगढ़ उपचुनाव सीट कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ ने 12976 मतों से जीते

जयपुरFeb 01, 2018 / 01:36 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan By-Election Results 2018

Counting Start

नतीजों के हाईलाइट्स LIVE :

मांडलगढ़ उपचुनाव सीट कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ ने 12976 मतों से जीते

भीलवाड़ा. मांडलगढ़ उपचुनाव को लेकर 13 राउंड की समाप्ति के बाद कांग्रेस ने अपनी बढ़त कायम रखे हुए है। शुरुआती प्रथम 10 राउंड में भाजपा से बिछड़ने के बाद कांग्रेस ने बढ़त बनाई जो कि 13 ग्राउंड तक जारी रही। नतीजे आने के साथ ही कांग्रेस के खेमे में उत्साह का माहौल नजर आने लगा है कांग्रेस प्रत्याशी धाकड़ के भीलवाड़ा में सुभाष नगर स्थित आवास पर उनके कार्यकर्ताओं व समर्थकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
अजमेर: दूदू के अधरवा बूथ पर भाजपा को एक भी वोट नहीं मिला

अजमेर: कांग्रेस के रघु शर्मा भाजपा के रामस्वरूप लांबा से 29334वोट से आगे चल रहे हैं

मांडलगढ: 9वे राउंड में भी बीजेपी आगे
निर्दलीय तीसरे नम्बर
कॉंग्रेस दूसरे नम्बर पर
Bjp 29626
कॉंग्रेस 27408 निर्दलीय1114
नोटा 2094
बीजेपी 2218 की बढ़त
अजमेर- कांग्रेस के रघु शर्मा 14168 वोटों से आगे

अजमेर: कांग्रेस के रघु शर्मा भाजपा के रामस्वरूप लांबा से 10802 वोट से आगे चल रहे हैं

अलवर: रामगढ से आठ राउंड में कांग्रेस 15000 वोट से आगे
मांडलगढ़: 4 राउंड में भी बीजेपी आगे, निर्दलीय तीसरे नम्बर, कांग्रेस दूसरे नम्बर पर

मांडलगढ़: 3 राउंड में भी बीजेपी आगे, निर्दलीय दूसरे नम्बर, कांग्रेस तीसरे नम्बर पर
मांडलगढ़: बीजेपी 11416, निर्दलीय 5551, कांग्रेस 4877, नोटा नोटा 699, बीजेपी को 5865 की बढ़त
केकड़ी— कांग्रेस 4154, Bjp 2343
पुष्कर कांग्रेस 1897, Bjp 1156
नसीराबाद— bjp 2186, कांग्रेस 1872
दूदू— कांग्रेस 3981, Bjp 2492
किशनगढ़— कांग्रेस 2399, Bjp 2750
मसूदा— कांग्रेस 1590, Bjp 1551
अजमेर— उत्तर कांग्रेस 4490 Bjp 2390

भीलवाड़ा: पहले राउंड में बीजेपी आगे, निर्दलीय दूसरे नंबर पर कांगेस तीसरे नंबर पर
अलवर के बहरोड़ से कांग्रेस 700 वोट से आगे व मुंडावर में भाजपा आगे

– शुरुआती रूझान में भाजपा को बड़ा झटका, तीनों सीटों पर कांग्रेस आगे

– अलवर में भी शुरुआती रूझान में कांग्रेस को बढ़त
अजमेर में शुरुआती रूझान में कांग्रेस को बढ़त, कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा आगे चल रहे है।

अजमेर, अलवर लोकसभा क्षेत्र, मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की तीन सीटों पर शुरू हुई वोटों की गिनती
– पहले हो रही पोस्टल वोट की गिनती
– मतगणना से पहले निर्वाचन अधिकारी ने कार्मिकों को दिलाई शपथ
– अजमेर: 81टेबल पर हो रहा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, संसदीय क्षेत्र में हुआ 65.59 प्रतिशत मतदान
– अजमेर: पॉलिटेक्निक कॉलेज में हो रही गिनती
– अलवर: बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज में शुरू हुई मतगणना
– अलवर: रामगढ़ की 15 नंबर कमरे में मतगणना, 13 मतगणना टेबल पर हो रही गिनती
– राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ की मतगणना 130 नम्बर कमरे में, 13 टेबल पर शुरू हुई गिनती
– मसूदा-12 टेबलों पर 24 राउण्ड मेन ब्लॉक एम-37 प्रथम तल में
– केकड़ी-8 टेबलों पर 34 राउण्ड मेन ब्लॉक एम-21 ग्राउंड फ्लोर में
– अजमेर उत्तर-8 टेबलों पर 24 राउण्ड इलेक्ट्रॉनिक ब्लॉक ईएल-7 ग्राउंड फ्लोर में
– अजमेर दक्षिण-8 टेबलों पर 23 राउण्ड इलेक्ट्रॉनिक ब्लॉक आईई-17 प्रथम तल में
– नसीराबाद-8 टेबलों पर 29 राउण्ड इलेक्ट्रॉनिक ब्लॉक ईएल-09 ग्राउंड फ्लोर में
– दूदू-12टेबलों पर 23राउंड सिविल ब्लॉक सी-14 में
– किशनगढ़-8टेबल पर 34राउंड मेन ब्लॉक M-32 प्रथमतल में
– पुष्कर-12 टेबलों पर 20 राउण्ड सिविल ब्लॉक सी-5 में

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan By Election Result Live : यहां जानें पल-पल की अपडेट्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो