8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan By Election Result Live : 10 वें राउंड के बाद कांग्रेसी खेमे में उत्साह, भाजपा पिछड़ी

दसवें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के आगे होने पर कांग्रेसी खेमे में कार्यकर्ता खुशी से उछल पड़े।

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Mandalgarh By-Election Results 2018 LIVE, Rajasthan bypolls Result,  Rajasthan bypolls Result Live Mandalgarh by election, Result Mandalgarh by election Result Live

मांडलगढ़ विधानसभा उपचनुाव के लिए गुरुवार को तिलकनगर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी है।

भीलवाड़ा।

मांडलगढ़ विधानसभा उपचनुाव के लिए गुरुवार को तिलकनगर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी है। नौ राउंड तक भाजपा प्रत्याशी के आगे होने से भाजपा कार्यकर्ताओं के खेमे में उत्साह का माहौल था। दसवें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के आगे होने पर कांग्रेसी खेमे में कार्यकर्ता खुशी से उछल पड़े। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं में निराशा छा गई। दसवें राउंड के बाद भाजपा पिछड़ती गई और कांग्रेस प्रत्याशी आगे निकल गए।

READ: 11वें राउंड के बाद बीजेेपी की बढ़त पर ब्रेक, कांग्रेस 116 मतों से आगे

मतणना शुरू हाने के बाद पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी शक्तिसिंह हाड़ा आगे रहे। इसके बाद दसवें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ ने बढ़त ली और लगातार मतों का अंतर कम होता रहा।

चौथे राउंड में भी कांग्रेस दूसरे नंबर पर

चौथे राउंड में भी बीजेपी आगे,निर्दलीय तीसरे नम्बर कॉंग्रेस दूसरे नम्बर पर
बीजेपी को 15419,कांग्रेस को 8296 निर्दलीय 6935, नोटा 933 मत मिले बीजेपी को 7283 की बढ़त

पांचवें राउंड में भी बीजेपी आगे
भीलवाड़ा: पांचवें राउंड में भी बीजेपी के बढ़त, कांग्रस दूसरे नंबर पर, निर्दलीय तीसरे नंबर पर
भाजपा, 17779, कांग्रेस 11230

READ:
छठे राउंड में भी बीजेपी आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर पर
छठे राउंड में भी बीजेपी आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर पर, निर्दलीय तीसरे नंबर पर
भाजपा प्रत्याशी शक्तिसिंह हाड़ा 20784
कॉंग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ 14475 निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मालवीय 9375


सातवें राउंड में भी बीजेपी आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर पर
सातवें राउंड में भी बीजेपी आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर पर

बीजेपी 24441
कांग्रेस 18824 निर्दलीय 9670
बीजेपी 5617 की बढ़त

भीलवाड़ा आठवें राउंड में भी बीजेपी आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर पर


बीजेपी 24441
कांग्रेस 18824

बीजेेेेपी की बढ़त पर ब्रेक, मतों का अंतर 324
भीलवाड़ा: 10 वे राउंड में भी बीजेपी आगे, बीजेपी, 32216, कांग्रेस 31882 निर्दलीय 15451
नोटा 2315
बीजेपी 324 की बढ़त

भीलवाड़ा 11 वे राउंड में बीजेपी पिछड़ी, कांग्रेस 116 मतों से आगे

12वें राउंड में भी कांग्रेस आगे, बीजेपी पिछड़ी

कांग्रेस 39464 भाजपा 37600 अंतर 1864

13 वे राउंड में भी बीजेपी पिछड़ी
निर्दलीय तीसरे नम्बर
कॉंग्रेस दूसरे नम्बर पर
बीजेेेेपी 40555
कॉंग्रेस 42201
कांग्रेसः 1646 की बढ़त

14वे राउंड में भी बीजेपी पिछड़ी
निर्दलीय तीसरे नम्बर
कॉंग्रेस दूसरे नम्बर पर
Bjp 42999
कॉंग्रेस 45011 निर्दलीय 24779
नोटा 2163
कांग्रेसः 2012 की बढ़त

15 वे राउंड में भी बीजेपी पिछड़ी

15 वे राउंड में भी बीजेपी पिछड़ी निर्दलीय तीसरे नम्बर कॉंग्रेस दूसरे नम्बर पर Bjp 46324 कॉंग्रेस 48749 नोटा कांग्रेसः 2425 की बढ़त