8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मांडलगढ़ में कांग्रेस के विवेक धाकड़ 12976 मतों से जीते, कार्यकताओं ने मनाया जश्न

मांडलगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ की 12976 मतों से जीत के बाद कार्यकताओं में खुशी की लहर दौड़ गई

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Mandalgarh By-Election Results 2018 LIVE, Rajasthan bypolls Result Rajasthan bypolls, Result Live Mandalgarh by election Result, Mandalgarh by election Result Live

मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ की 12976 मतों से जीत के बाद कार्यकताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

भीलवाड़ा।
मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ की 12976 मतों से जीत के बाद कार्यकताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं भाजपा कार्यकर्ता परिणामों से निराश होकर लौटने लगे। नौ राउंड तक भाजपा प्रत्याशी शक्ति सिंह बढ़त बनाए हुए थे, लेकिन उसके बाद 10वें राउंड से कांग्रेस प्रत्याशी ने अपनी बढ़त को कायम रखा। जीत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ यहां मतगणना स्थल पहुंचे तथा इसे कार्यकर्ताओं की जीत बताया।

READ: Rajasthan By Election Result Live : नोटा भी किसी से कम नहीं, लगातार बढ़ रहा है नोटा का ग्राफ

मांडलगढ़ में कांग्रेस 12976 मतों से जीती
भीलवाड़ा: कांग्रेस 70143
बीजेपी 57169 निर्दलीय 40470
कांग्रेसः 12976 से जीत

READ: 10 वें राउंड के बाद कांग्रेसी खेमे में उत्साह, भाजपा पिछड़ी

तिलकनगर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी है। नौ राउंड तक भाजपा प्रत्याशी के आगे होने से भाजपा कार्यकर्ताओं के खेमे में उत्साह का माहौल था। दसवें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के आगे होने पर कांग्रेसी खेमे में कार्यकर्ता खुशी से उछल पड़े। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं में निराशा छा गई। दसवें राउंड के बाद भाजपा पिछड़ती गई और कांग्रेस प्रत्याशी आगे निकल गए।

नोटा का हुआ जमकर उपयोग
मांडलगढ़ विधानसभा उप चुनाव में इस बार मतदाताओं ने नोटा यानी कोई भी पसंद नहीं वाले ऑप्शन का जमकर इस्तेमाल किया है। ईवीएम पर यह बटन दबाने वाली उंगलियों की संख्या निर्दलीय प्रत्याशियों को मिले मतों से ज्यादा रही है। ईवीएम में नोटा बटन के जरिए मतदाता यह बता सकते हैं कि चुनाव मैदान में उतरा कोई उम्मीदवार उनका प्रतिनिधि बनने लायक नहीं है। 17 वें राउंड तक 3737 मतदाताओं ने यह बटन दबाकर अपने इलाके के उम्मीदवारों को खारिज कर दिया।

मीडिया से बदसलूकी, कवरेज से रोकने पर हंगामा, मीडियाकर्मी धरने पर बैठे
मीडियाकर्मी से यहां लगे एक सुरक्षा अधिकारी द्वारा बदसलकूकी करने से नाराज मीडियाकर्मी धरने पर बैठ गए। बाद में अधिकारियों की समझाइश पर मीडियाकर्मी माने।जानकारी के अनुसार पुलिस उप अधीक्षक राजेश मीणा ने एक मीडियाकर्मी से बदसलूकी। इससे नाराज मीडियाकर्मी धरने पर बैठ गए। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की लाख समझाइश के बाद मीडियाकर्मी माने तथा वोटों की गिनती का काम शुरू हुआ।