
बीगोद कस्बे में रविवार को मुस्लिम नागौरी लौहरान समाज का चौथा सामूहिक सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में 85 जोड़ो ने निकाह कबूल किया।

विवाह समिति के अब्दुल गफ्फार लौहार ने बताया की मेला मैदान में हुए विवाह सम्मेलन में बूंदी, झालावाड़, पाटन, चितौड़, कोटा, भीलवाड़ा, आरोली, तालेडा, इंदौर, ब्यावर सहित अन्य जगहों से आएं जोड़ों सहित स्थानीय 85 जोड़ों को निकाह पढ़ाया गया।

इस मौके पर मौलाना मुश्तकिम हापुड़ ने कहा की बच्चों को दीन के दुनियावी तालीम भी दिलावें। शिक्षा के बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता। समाज को फिजूलखर्ची से बचाने के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन आवश्यक है।

बहु को बेटी मान कर प्यार व मोहब्बत के साथ सुखी जीवन जिंए। कस्बे नागौरी लौहारान का चौथा सामूहिक विवाह सम्मेलन निकाह के बाद सम्पन्न हुआ।

सम्मेलन में हाजी हनीफ, गुलामनबी लुहार, अब्दुल कय्यूम, मोहम्मद फारुख, असलम हुसैन,मुबारिक हुसैन, मोहम्मद इकबाल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।