
Medical college in bhilwara
भीलवाड़ा।
जिले को सबसे बड़ी सौगात मेडिकल कॉलेज शनिवार से नया इतिहास रचेगा। वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा में डॉक्टर बनने के लिए देशभर के स्टूडेंट्स मेडिकल शिक्षा हासिल करने एडमिशन लेने यहां पहुंचेंगे। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगस्त से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
इससे महात्मा गांधी जिला अस्पताल को भी फायदा मिलेगा। अभी जो रेजीडेंट डॉक्टर आएंगे वे अस्पताल में भी सेवाएं देंगे। इससे मरीजों को और सुविधाएं बढ़ेगी।मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. राजेश पाठक ने बताया कि सांगानेर में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में शनिवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। ऑल इंडिया की फस्र्ट राउण्ड ऑफ कांउसलिंग पूरी होने के साथ ही मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की राह खुल गई है। जिन स्टूडेन्ट्स का भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में नम्बर आया है, वे शनिवार से पहुंचना शुरू हो जाएंगे। काउसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियमित कक्षाएं अगस्त से प्रांरभ हो जाएगी।
दस्तावेजों की जांच
प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही मेडिकल कॉलेज पहुंचने वाले स्टूडेन्टस के सभी ऑरिजनल दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जांच के पश्चात उनका वेरिफिकेशन करने के लिए उन्हें जमा कर लिया जाएगा। इसके बाद स्टूडेन्टस आगे की काउसलिंग के लिए स्वतंत्र हो जाएंगे। फस्र्ट राउण्ड के बाद सैकण्ड राउण्ड व मॉपअप राउण्ड में भाग ले सकेंगे। स्टूडेन्टस को अपनी पसन्द का कॉलेज चुनने का मौका मिलेगा।
यह रहेगी कॉलेज की फीस
कुल 100 सीटें है। इनमें से 15 प्रतिशत सीटे ऑल इंडिया, 15 प्रतिशत स्टेट एनआरआई की आरक्षित है। शेष 70 प्रतिशत सीटें हैं। इन 70 सीटो में से 35 प्रतिशत पर 50 हजार रुपए प्रतिवर्ष फीस है। बाकी 35 सीट पर साढे़ सात लाख रुपए प्रतिवर्ष फीस है। एनआरआई के लिए फीस एक लाख यूएस डॉलर है, वह भी इस शर्त पर कि यहां उसका रक्त संबंधी हो। ऑल इण्डिया कोटे वाले १५ प्रतिशत स्टूडेन्टस को भी पचास हजार रुपए प्रतिवर्ष फीस देनी होगी।
स्टूडेन्टस के लिए रहेगी हॉस्टल सुविधा
मेडिकल कॉलेज में स्टूडेन्टस के लिए हॉस्टल सुविधा रहेगी। कॉलेज परिसर में ही छात्रों के लिए अलग व छात्राओं के लिए अलग से हॉस्टल बनाए गए है। इनमें छात्र-छात्राओं के रहने व पढऩे के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। कॉलेज में कैन्टीन भी शुरू होगी। इसके लिए सरकार के निर्देश पर ई-टेण्डरिंग प्रक्रिया से सुविधा शुरू की जाएगी।
Published on:
22 Jun 2018 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
