
सांगानेर में मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने का इंतजार कर रहे भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज पर मंगलवार को राज्य सरकार ने 'राजमाता विजया राजे सिंधिया राजकीय मेडिकल कॉलेज के नाम की मुहर लगा दी।
भीलवाड़ा।
सांगानेर में मेडिकल की पढ़ाई शुरू होने का इंतजार कर रहे भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज पर मंगलवार को राज्य सरकार ने 'राजमाता विजया राजे सिंधिया राजकीय मेडिकल कॉलेज के नाम की मुहर लगा दी। इसके साथ मेडिकल कॉलेज के नामकरण को लेकर अटकलों का भी पटाक्षेप हो गया। अब कॉलेज परिसर में ही विजयराजे की आदमकद प्रतिमा लगेगी। वहीं कॉलेज में एमसीआई के संभावित निरीक्षण को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है।
READ: गश्त में पक ड़ी लग्जरी कार , मादक पदार्थ बरामद, तीन जने गिरफ्तार
कॉलेज के नाम के लिए न्यास अध्यक्ष गोपाल खण्डेलवाल ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाया था। जिले से संगठनों ने कई नाम सुझाए। खण्डेलवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता कॉलेज के नामकरण के साथ ही विजयाराजे औद्योगिक नगरी की स्थापना को लेकर जयपुर में थे, जहां मंगलवार को कैबिनेट बैठक में ये फैसला हुआ। कैबिनेट ने न्यास के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कॉलेज में लगाने को विजया राजे की आदमकद प्रतिमा जयपुर में तैयार की गई है।
एमसीआई का इंतजार
मेडिकल कॉलेज का पहला सत्र वर्ष 2017-18 में शुरू होना था, लेकिन एमसीआई के मापदंड पूरे नहीं हुए। सरकार व कॉलेज प्रशासन का प्रयास है कि नया सत्र वर्ष 2018-19 में शुरू हो सके। इसी माह एमसीआई टीम का निरीक्षण है। उससे हरी झंडी मिले, इसके लिए फेकल्टी पूर्ण कर ली है, उपकरण भी आ गए। भवन का आरएसआरडीसी पूर्ण करवा चुकी है।
भूमि विकास बैंक देगा 31 तक ब्याज में राहत
सहकारी भूमि विकास बैंक सभी कृषकों को 31 मार्च तक ब्याज में राहत दे रहा है। किसान 31 मार्च तक किश्त जमा करा सकते हैं। इसके बाद बैंक की ओर से कुर्की व भूमि विक्रय की कार्रवाई की जाएगी।भूमि विकास बैंक के प्रशासक एलआर गुगरवाल ने बताया कि बैंक के नियमित किश्तदाता किसान 31 मार्च तक अपनी चालू किश्त जमा करा कर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान का लाभ उठा सकते हैं। अवधिपार ऋणी भी ब्याज राशि में 50 प्रतिशत छूट का लाभ ले सकते है। इस वर्ष की मांग की राशि 31 मार्च तक जमा करने पर 12 के स्थान पर 7 प्रतिशत ब्याज लिया जाएगा।
Published on:
21 Mar 2018 02:06 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
