
प्रसिद्ध नृत्यांगना मीनाक्षी श्रीनिवासन की भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुतियों ने गुरुवार को स्कूली बच्चों का मन मोह लिया। बच्चों ने मीनाक्षी से नृत्य के गुर सीखे और उनकी नृत्य से जुड़े अनुभव जाने
भीलवाड़ा।
प्रसिद्ध नृत्यांगना मीनाक्षी श्रीनिवासन की भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुतियों ने गुरुवार को स्कूली बच्चों का मन मोह लिया। बच्चों ने मीनाक्षी से नृत्य के गुर सीखे और उनकी नृत्य से जुड़े अनुभव जाने। मीनाक्षी ने ये प्रस्तुति स्पिकमैके की 'विरासत 2018Ó श्रृंखला के तहत गुरुवार को नोबल इन्टरनेशनल स्कूल में दी। इसके बाद द्वितीय प्रस्तुति दिल्ली पब्लिक स्कूल पालड़ी रोड पर रही। उन्होंने प्रस्तुति के दौरान शिव के विराट स्वरूप अद्र्धनारीश्वर पर भरतनाट्यम शैली में नृत्य कर शिव एवं पार्वती के स्वरूप को बच्चों व दर्शकों के समक्ष जीवंत कर दिया।
उसके बाद प्रसिद्ध मीरा भजन 'दरस बिन व्याकुल है माधो भजन पर नृत्य करते हुए छात्र-छात्राओं को भाव-विभोर किया। इसी तरह भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला, माखन चोरी, गोपियों की मटकी फ ोडऩा, माखन चुराना आदि लीलाओं को छोटे-छोटे बच्चों के समक्ष प्रस्तुत कर भगवान कृष्ण ? लीलाओं को जीवंत किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को मंच पर बुलाकर भरतनाट्यम में प्रयुक्त होने वाले बेसिक पोस्चर अरमण्डी, हस्तमुद्रा को बच्चों को सिखाया। तीसरी प्रस्तुति में 'कुंजन बन आई रे माधवÓ में राधा के कृष्ण के विरह वर्णन को जीवंत कर दिया।
चेप्टर कोर्डिनेर कैलाश पालिया ने बताया कि स्पिकमैके की विरासत श्रृखंला में शुक्रवार को कर्नाटक संगीत की गायिका सुधा रघुरमन की प्रस्तुति लॉडर्स कॉनवेन्ट स्कूल, बड़ला चौराहा एवं द्वितीय बजे डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीच उच्च माध्यमिक आवासीय विद्यालय आटूण रोड़ में होगी।
बेटियों के निकाह के लिए उपहार योजना से मदद
भीलवाड़ा. समाज कल्याण अधिकारिता विभाग ने अब्बासी समाज के एक बीपीएल परिवार की बेटियों के निकाह के लिए उपहार योजना के तहत पचास हजार रुपए की मदद की।
कांवाखेड़ा के इस परिवार को गुरुवार को समाज कल्याण अधिकारिता विभाग की सदस्य रेखा परिहार, प्रधानमंत्री 15 सूत्र कार्यक्रम समीक्षा सदस्य, हमीद मोहम्मद शेख, हेमलता, अब्बासी महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष कय्युम मोहम्मद, युवा प्रदेश सचिव अब्दुल समद गौरी ने विभाग की तरफ से चेक प्रदान किया।
Published on:
20 Apr 2018 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
