
राजस्थान पत्रिका का मेगा टे्रड फेयर 6 से 15अप्रेल तक नगर परिषद स्थित चित्रकूट धाम में आयोजित किया जा रहा है। इस बार मेला नए अंदाज में होगा
भीलवाड़ा।
राजस्थान पत्रिका का मेगा टे्रड फेयर 6 से 15अप्रेल तक नगर परिषद स्थित चित्रकूट धाम में आयोजित किया जा रहा है। इस बार मेला नए अंदाज में होगा। गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए खाने खजाने के साथ मनोरंजन व खरीद के यहां अवसर होंगे। ये समर स्पेशल मेगा ट्रेड फेयर होगा। जहां खरीद के साथ फन ही फन होगा। मेले में प्रदेश ही नहीं वरन देश के विभिन्न हिस्सों के उत्पादों का अनूठा संगम होगा। स्टालों की बुकिंग का कार्य अंतिम चरण में है। मेले में स्टाल बुकिंग के लिए मोबाइल नम्बर 9928746748 पर सम्पर्क करें।
मनभावन होंगे उत्पाद
फेयर में विभिन्न उत्पादों की स्टॉल लगेंगी। इनमें साडिय़ां, पुस्तकें, फर्नीचर, खिलौने, शिक्षा संबंधी जानकारियां, ऑटोमोबाइल्स से संबंधी जानकारियां, सज्जा के सजावटी सामान, इलेक्ट्रोनिक सामान, आचार व मुरब्बें, मसाले, नमकीन, पापड़, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, फैशन परिधान, हेल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट्स आदि सामान उपलब्ध होंगे। शहरवासियों के लिए मेगा टे्रड फेयर में खरीददारी, मनोरंजन, खाने-पीने आदि की विशेष व्यवस्था होगी।
मिक्की माऊस भी होगाफेयर में सभी के मनोरंजन के लिए विशेष कई प्रकार के झुले होंगे। इनमें ब्रेकडांस, कोलम्बस, डे्रगन, कटर पिल्लर, कार, जीप, बोन्सी, मिक्की माऊस आदि अनेक प्रकार के झुले होंगे। खाने-पीने के लिए विशेष फूडजोन भी रहेगा।जहां अनेक प्रकार के व्यंजन उपलब्ध होंगे। इनमें मुम्बई की भेलपुरी, दिल्ली के छोले कुल्चे, चाऊमीन, बर्गर, आइसक्रीम, इडली सांभर, डोसा, पावभाजी, अजमेर की कढी कचोरी , छोले भटुरे, पिज्जा आदि खाने-पीने के लजीज व्यंजन उपलब्ध होंगे।
धांगश्रम आश्रम आर्ट फेस्टीवल भीलवाड़ा
दो दिवसीय प्रोफेशनल एवं एक्सपेरिमेंटल आर्ट फेस्टीवल गुरूवार को धांगड़ास आश्रम में शुरू होगा।
चित्रकार सौरभ भट्ट ने बताया कि 10 कला गुरु इसमें आर्ट के साथ बदलते परिवेश एवं देशकाल वातावरण से समायोजन बिठाते हुए, मॉडर्न, प्रोफेशनल एवं एक्सपेरिमेंटल आर्ट के विविध आयामों को छूते हुऐ समसामयिक आर्ट पर मंथन के साथ ही आर्ट की बारीकियों के बारे में जानकारी देंगे।
Updated on:
29 Mar 2018 02:00 pm
Published on:
29 Mar 2018 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
