18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद स्टोन व जयपुरी लाख की चूडिय़ों की खरीदारी के प्रति उत्साह

राजस्थान पत्रिका के मेगा ट्रेड फेयर के तीसरे दिन ग्राहकों की भीड़ उमड़ी

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Mega Trade Fair In bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

शहर के नगरपरिषद स्थित चित्रकूट धाम मैदान में राजस्थान पत्रिका के मेगा ट्रेड फेयर के तीसरे दिन रविवार को परवान पर चढ़े मेले में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी।

भीलवाड़ा।
शहर के नगरपरिषद स्थित चित्रकूट धाम मैदान में राजस्थान पत्रिका के मेगा ट्रेड फेयर के तीसरे दिन रविवार को परवान पर चढ़े मेले में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। ब्रेक डांस आने वाले दर्शकों का आकर्षण का केन्द्र बना है। मेले में खरीदारी के साथ हर वर्ग के लोग झूलों का आनंद ले रहे है। जहां बच्चों ने छोटे झूले तो युवक-युवतियों ने बड़े झूलों में बैठने का आनंद लिया।

READ: हवालात तोड़कर फरार आरोपित के खिलाफ पहले से दर्ज है चार मामले, घर और ससुराल में दबिश, नहीं मिला

महिलाओं ने चुड़ी-कंगन की जमकर खरीदारी की तो युवाओं ने झूलों का खूब आनंद लिया। मेले में बच्चों को खिलौने खरीदते देखा गया तो युवाओं ने भी रेडीमेंंट कपड़े खरीदे। कटलैरी स्टॉल पर महिलाओं व युवतियों की भीड़ देखी गई। ब्रेक डांस आने वाले दर्शकों का आकर्षण का केन्द्र बना है। मेले में खरीदारी के साथ हर वर्ग के लोग झूलों का आनंद ले रहे है। जहां बच्चों ने छोटे झूले तो युवक-युवतियों ने बड़े झूलों में बैठने का आनंद लिया।

READ: बीएमएस के प्रदेश मंत्री दीनानाथ ने कहा-श्रमिक हितों पर सरकार हमेशा झूठे आश्वासन देती आई

महिलाओं की जयपुरी लाख की चूडि़यां व हैदराबाद स्टोन की चूडियों में खरीदारी के प्रति उत्साह है। गर्मी से बचने के लिए मेगा ट्रेड फेयर में युवाओं ने हल्के वस्त्रों की खरीदारी की। वहीं मेले में आइस्क्रीम व अमेरीकन भुट्टे की स्टॉल पर खासी भीड़ नजर आई।

READ: अंधड़ व बारिश ने किया खराबा, भीगी फसलों को सुखाने में व्यस्त रहे किसान

मन को भा रहे व्यंजन
मेले में लोग खरीदारी के अलावा विभिन्न प्रकार के चटपटे व्यंजनों का भी आंनद लिया। मेलार्थी चाउमीन, पावभाजी, पिज्जा, दाबेली व पानी-पुड़ी सहित विभिन्न व्यंजनों को स्वाद चखते नजर आ रहे है।

बच्चों के साथ बड़ों ने ली सेल्फी
मेले में खरीदारी के साथ हर वर्ग के लोग झूलों का आनंद ले रहे है। जहां बच्चों ने छोटे झूले तो युवक-युवतियों ने बड़े झूलों में बैठने का आनंद लिया। वहीं बच्चों के साथ बड़ों ने भी मेले में सेल्फी ली।