25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगापुर में दो माह में खुलेगा खनिज विभाग कार्यालय

उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी ने बजट में गंगापुर में सहायक खनिज कार्यालय खोलने की घोषणा की।

less than 1 minute read
Google source verification
उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी ने बजट में गंगापुर में सहायक खनिज कार्यालय खोलने की घोषणा की।

उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी ने बजट में गंगापुर में सहायक खनिज कार्यालय खोलने की घोषणा की।

भीलवाड़ा उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी ने बजट में गंगापुर में सहायक खनिज कार्यालय खोलने की घोषणा की। इससे खनिज विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली। गंगापुर में पहले से विजिलेंस कार्यालय है, लेकिन अधिकारी नहीं होने से कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

खनिज अधिकारियों का कहना है कि सरकार की इस घोषणा से गंगापुर में कार्यालय खुलने से नया स्टाॅफ मिलेगा। इससे रायपुर, गंगापुर, सहाड़ा क्षेत्र में खनन क्षेत्र की समस्या का समाधान मौके पर ही हो सकेगा। अवैध खनन पर अंकुश लग सकेगा। सरकार की घोषणा के दो माह में कार्यालय का संचालन करना होगा।

मानसरोवर झील पर 12 करोड़ होगे व्यय

नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियन्ता योगेश माथुर ने बताया कि बजट स्वीकृति के लिए चार प्रस्ताव भेजे थे। उनमें दो को बजट में शामिल किया। मानसरोवर झील के सौंदर्यीकरण पर 12 करोड़ रुपए व्यय होंगे। झील में बोटिंग शुरू होगी। झील के चारों ओर पौधे लगेंगे। कैफेटेरिया खुलेगा। चौपाटी विकसित की जाएगी। फतहसागर झील की तर्ज पर मोटर बाइक चलेगी। सिंथेटिक ट्रैक विकसित किया जाएगा। इसी प्रकार आरसी व्यास कॉलोनी के इंदिरा गांधी सामुदायिक भवन की जर्जर बिल्डिंग को हटाकर कन्वेंशन सेंटर बनाएगी। इसके लिए 9 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। यहां 15 से 20 एसी रूम व करीब 500 लोगों के बैठने की क्षमता का हॉल होगा। सेंटर बनने के बाद सेमिनार और प्रतिनिधियों के आवास व्यवस्था भी हो सकेगी।

बड़ी खबरें

View All

भीलवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग