23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूटर की डिक्की खोली तो उड़ गए होश…खरीदारी पड़ी महंगी

चमन चौराहा समीप सब्जी मार्केट से सोमवार दोपहर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी एक युवक के स्कूटर की डिक्की से दो लाख रुपए पार हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

चमन चौराहा समीप सब्जी मार्केट से सोमवार दोपहर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी एक युवक के स्कूटर की डिक्की से दो लाख रुपए पार हो गए। यह राशि वारदात से दस मिनट पहले बैंक से निकलवाई गई थी। आशंका है कि बैंक से कोई युवक के पीछे लग रहा था, जिसने मौका देख वारदात को अंजाम दिया।

समता नगर कॉलोनी निवासी व्यवसायी आशीष जैन (33) ने सोमवार दोपहर रेलवे स्टेशन रोड स्थित एसबीबीजे बैंक से दो लाख रुपए निकलवाए थे। बाद में रकम को स्कूटर की डिक्की में रख दिया। यहां से चमन चौराहा स्थित सब्जी मार्केट स्थित पानी के बिल जमा होने वाले काउंटर के निकट स्कूटर खड़ा किया था।

आशीष ने वहीं से सब्जी खरीदी। बाद में सब्जी रखने के लिए जैसे ही आशीष ने स्कूटी की डिक्की खोली तो उसके होश उड़ गए। डिक्की से दो लाख रुपए गायब थे। शिखायत पर पुलिस ने मौका स्थिति व डिक्की का लॉक देखा। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी। गौरतलब है कि एसबीबीजे बैंक से निकलने के दौरान गत माह भी इसी प्रकार स्कूटी की डिक्की से रकम पार हो गई थी।