
चमन चौराहा समीप सब्जी मार्केट से सोमवार दोपहर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी एक युवक के स्कूटर की डिक्की से दो लाख रुपए पार हो गए। यह राशि वारदात से दस मिनट पहले बैंक से निकलवाई गई थी। आशंका है कि बैंक से कोई युवक के पीछे लग रहा था, जिसने मौका देख वारदात को अंजाम दिया।
समता नगर कॉलोनी निवासी व्यवसायी आशीष जैन (33) ने सोमवार दोपहर रेलवे स्टेशन रोड स्थित एसबीबीजे बैंक से दो लाख रुपए निकलवाए थे। बाद में रकम को स्कूटर की डिक्की में रख दिया। यहां से चमन चौराहा स्थित सब्जी मार्केट स्थित पानी के बिल जमा होने वाले काउंटर के निकट स्कूटर खड़ा किया था।
आशीष ने वहीं से सब्जी खरीदी। बाद में सब्जी रखने के लिए जैसे ही आशीष ने स्कूटी की डिक्की खोली तो उसके होश उड़ गए। डिक्की से दो लाख रुपए गायब थे। शिखायत पर पुलिस ने मौका स्थिति व डिक्की का लॉक देखा। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी। गौरतलब है कि एसबीबीजे बैंक से निकलने के दौरान गत माह भी इसी प्रकार स्कूटी की डिक्की से रकम पार हो गई थी।
Published on:
09 Feb 2016 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
