
Misdeeds from a woman
भीलवाड़ा।
प्रतापनगर थाना क्षेत्र में मामा के घर आई एक विवाहिता को उसी का परिचित बहला फुसलाकर ले गया और जोधड़ास के जंगल में उसके साथ दुष्कर्म कर उसे वहीं छोड़कर भाग गया। पीडि़ता ने शुक्रवार को प्रतापनगर थानें में मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार बनेड़ा थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने नीम का खेड़ा निवासी गोपाल पुरी गोस्वामी के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज कराकर बताया कि वह मामा के यहां आई हुई थी। तीस मई को घर पर अकेली थी इस दौरान आरोपित ने उसे फोन कर गांव ले जाने की बात कहते हुए सुखाडि़या सर्किल बुलाया। लेकिन आरोपित उसे गांव ले जाने के बजाए जोधड़ास के जंगल में ले गया और यहां डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
बाद में उसे वहीं छोड़कर चला गया। वह जैसे तैसे घर पहुंची और मामा को आप बीती बताई। पुलिस ने बताया कि महिला भीलवाड़ा में भवन निर्माण में मजदूरी करती है। इसके लिए वह रोजाना अपने गांव से आती है। निर्माण कार्य बंद होने से वह अपने मामा के यहां रूकी हुई थी। आरोपित से उसकी जान पहचान साथ में मोटरसाईकिल पर आने-जाने के दौरान हुई।
कुएं में गिरने से किसान की मौत
बागोर. लक्ष्मीपुरा गांव में शुक्रवार को एक किसान की कुएं में गिर जाने से मौत हो गई । जिसका बागोर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा लाश परिजनों को सुपुर्द की । थाने के उपनिरीक्षक कान सिंह राठौड़ ने बताया कि लक्ष्मण जाट खेत पर कार्य कर रहा था । जहां वह कुएं की मोटर चालू करने गया । अचानक पैर फसलने से कुएं में गिर गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द की ।
Published on:
01 Jun 2018 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
