भीलवाड़ा

मानसून अलर्ट: विद्यालय सुरक्षित है, देना होगा इसका प्रमाण-पत्र

शिक्षा विभाग शासन सचिव के निर्देश

less than 1 minute read
Jul 17, 2025
Monsoon Alert: School is safe, you will have to give a certificate of this

प्रदेश में मानसून सक्रिय है। ऐसे में सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों और शिक्षकों के जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए ग्राम पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) और शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (यूसीईईओ) से उनके क्षेत्र के सभी स्कूल सुरक्षित हैं, इसका प्रमाण पत्र मांगा है।

शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने संभागीय संयुक्त निदेशकों एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। इसमें कहा है कि क्षेत्र के पीईईओ एवं यूसीईईओ के माध्यम से उनके अधीन विद्यालयों के संबंध में एक प्रमाण पत्र लिया जाए। इसमें परिक्षेत्र में सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर लिया होने, सभी विद्यालय परिसर सुरक्षित होने तथा सुरक्षा मानकों में मिली कमियां दूर कर ली गई होने की प्रतिबद्धता हो।

यह करना है सुनिश्चित

  • - स्कूल में जल स्त्रोत क्षतिग्रस्त, जर्जर अथवा खुले नहीं हो। कुएं, टैंक आदि के पास जाने से विद्यार्थियों को प्रतिबंधित किया गया हो। स्कूल परिसर से वर्षा जल निकासी की व्यवस्था की हुई है।
  • - संस्था प्रधान का दायित्व है कि नियमित रूप से स्कूल भवन और कक्षा-कक्ष की छत का निरीक्षण करें। छत में सीलन हो अथवा टपकती या प्लास्टर उखड़ा हो तो उस कक्ष का उपयोग विद्यार्थियों को बैठाने के लिए नहीं करें।
  • - स्कूल भवन में बिजली लाइन और प्वाइंट व्यविस्थत हो। तार खुले हो तो उनकी टेपिंग कराई जाए।
Published on:
17 Jul 2025 09:07 am
Also Read
View All

अगली खबर