
जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में भीलवाड़ा के आंचल मदर मिल्क बैंक का सम्मान किया गया
भीलवाड़ा।
जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में भीलवाड़ा के आंचल मदर मिल्क बैंक का सम्मान किया गया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी आगीवाल ने बताया कि राज्य सलाहकार योग गुरू देवेन्द्र अग्रवाल ने यह पुरस्कार आंचल मदर मिल्क बैंक की प्रभारी डॉ. सरिता काबरा एवं टीम को प्रदान किया।
रीको क्षेत्र के लिए जन सुनवाई 4 मई को
शाहपुरा.जिला औद्योगिक सलाहकार समिति के सदस्य व शाहपुरा कृषि मंडी के पूर्व अध्यक्ष लालूराम जागेटिया ने शुक्रवार को पत्रकारो को बताया कि विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के प्रयासों से शाहपुरा तहसील क्षेत्र के फतेहपुरा में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र रीको का अब शीघ्र ही विकास होगा।
इसके लिए राजस्थान राज्य प्रदुषण नियंत्रण मंडल की ओर से रीको की पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए जनसुनवाई की 4 मई निर्धारित की है। इसके तुरंत बाद शाहपुरा रीको का शिलान्यास होगा।यह जानकारी जिला औद्योगिक सलाहकार समिति के सदस्य लालूराम जागेटिया ने दी। औद्योगिक क्षेत्र विकास परियोजना में करीब 460 बीघा भूमि क्षेत्र को शामिल कर लिया गया है इसकी भूमि आवंटन की समस्त कार्रवाई निस्तारण के बाद पर्यावरणीय स्वीकृति ही जारी होना शेष रहा है।
17 विद्यालयों में हैरिटेज क्लब का गठन
भीलवाड़ा. भारतीय सांस्कृतिक निधि के भीलवाड़ा चेप्टर ने स्ए17 हैरिटेज क्लब बनाए गए हैं। कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने बताया कि 26 क्लबों के पूर्व में गठन के पश्चात हेक्स निदेशक पूर्णिमा दत्त के निर्देशन में 17 और विद्यालयों में हैरिटेज क्लब का गठन किया गया है।
जाजू के अनुसार राबाउमावि बापूनगर, राउमावि कान्दा, इंदिरा बाल विद्या निकेतन गंगापुर, जीवन दर्शन रायला, मयूर इन्टरनेशनल स्कूल भीलवाड़ा, वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल, संस्कार स्कूल ऑफ एक्सीलेंस भीलवाड़ा, प्रेमदेवी वेद राबाउमावि बागोर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रायला, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, राउमावि भोली, राउमावि धूलखेड़ा, राबामावि मालोला, न्यू लुक सेन्ट्रल स्कूल, राउमावि पुर, राबाउमावि गुलमण्डी, महर्षि दयानन्द विद्या निकेतन व उमावि रायला में हेरिटेज क्लब का गठन किया गया।
इन्टेक को-कन्वीनर श्यामसुंदर जोशी एवं विरासत क्लब संयोजक गुमानसिंह पीपाड़ा ने बताया कि प्रत्येक विरासत क्लब में 30 बच्चों का चयन किया गया है। जिन्हें दिल्ली इन्टेक कार्यालय से विरासत क्लब पासपोर्ट एवं पिन दिये जाएंगे और 'यंग इन्टेक पत्रिका नि:शुल्क प्राप्त होती रहेगी।
Published on:
31 Mar 2018 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
