
भीलवाड़ा के बरसनी में छात्रा की गला रेतकर हत्या
भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र के बरसनी ग्राम में 20 साल की छात्रा की अज्ञात व्यक्ति ने गला रेत कर हत्या कर दी। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह, आसीन्द व शंभूगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम मौके पर पहुंच अपने स्तर पर जांच कर रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि रात को परिवार के लोग अलग-अलग कमरे में सौ रहे थे। छात्रा अन्नू रेगर मकान के चौक में सोई हुई थी। सुबह जब प्रेम रेगर उठा तो बालिका का शव खून से लथपथ पड़ा था। यह देख वह चिल्ला उठा। प्रेम की आवाज सुनकर आस-पास में रहने वाले रेगर समाज के लोग एकत्रित हो गए। घटना की जानकारी शंभूगढ़ व आसीन्द पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने के साथ ही पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह भी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के बाद तीन टीमों का गठन किया। पुलिस सभी एंगल के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस हत्या के मामले में कुछ सुराग हाथ लगे है। वही बस स्टैंड के पास लगे सीसीटीवी के माध्यम से हत्यारों की पहचान की जा रही है।
Published on:
11 Jan 2024 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
