23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा के बरसनी में छात्रा की गला रेतकर हत्या

बरसनी गांव में फैली सनसनी, पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचेतीन टीमो‍ं का गठन, पुलिस जुटी जांच में

less than 1 minute read
Google source verification
भीलवाड़ा के बरसनी में छात्रा की गला रेतकर हत्या

भीलवाड़ा के बरसनी में छात्रा की गला रेतकर हत्या

भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र के बरसनी ग्राम में 20 साल की छात्रा की अज्ञात व्यक्ति ने गला रेत कर हत्या कर दी। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह, आसीन्द व शंभूगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम मौके पर पहुंच अपने स्तर पर जांच कर रही है।


ग्रामीणों ने बताया कि रात को परिवार के लोग अलग-अलग कमरे में सौ रहे थे। छात्रा अन्नू रेगर मकान के चौक में सोई हुई थी। सुबह जब प्रेम रेगर उठा तो बालिका का शव खून से लथपथ पड़ा था। यह देख वह चिल्ला उठा। प्रेम की आवाज सुनकर आस-पास में रहने वाले रेगर समाज के लोग एकत्रित हो गए। घटना की जानकारी शंभूगढ़ व आसीन्द पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने के साथ ही पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह भी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के बाद तीन टीमों का गठन किया। पुलिस सभी एंगल के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस हत्या के मामले में कुछ सुराग हाथ लगे है। वही बस स्टैंड के पास लगे सीसीटीवी के माध्यम से हत्यारों की पहचान की जा रही है।