23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा

30 मिनट तक नाग-नागिन की अठखेलियाें पर अटकी ग्रामीणों की नजरें

श्रीचारभुजाजी(कोटडी) क्षेत्र के भगवानपुरा रोड स्थित देव नारायण मंदिर के सामने कच्चे परकोटे पर करीब आधे घंटे तक मस्ती करते नाग-नागिन का जोड़ा लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना रहा

Google source verification

भीलवाड़ा।

श्रीचारभुजाजी(कोटडी) क्षेत्र के भगवानपुरा रोड स्थित देव नारायण मंदिर के सामने कच्चे परकोटे पर करीब आधे घंटे तक मस्ती करते नाग-नागिन का जोड़ा लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना रहा। देवनारायण मंदिर गए श्रद्धालुओं को नाग-नागिन का जोड़ा नजर आया। खबर आसपास के क्षेत्र में फैल गई नाग- नागिन के जोड़े को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान नाग- नागिन करीब 30 मिनट तक आपस में अठखेलियां करते रहे। जबकि मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने यह दृश्य अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। धामन सांप का यह जोड़ा बाद में वहां से निकल कर जंगल की तरफ चला गया।

श्रद्धालु देवकरण सैनी ने बताया कि देवनारायण भगवान मंदिर मार्ग में स्थित कच्चे रास्ते पर यह पर धामन नाग-नागिन का जोड़ा एक दूसरे से लिपटकर 30 मिनट तक अठखेलियां करता रहा। उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।


यह है धामन सांप..

जानकारों का कहना कि यह धामन सांप का जोड़ा था। इसमें किसी भी प्रकार का जहर नहीं पाया जाता है। जबकि ये सांप दूसरे सांपों से ज्यादा बड़े होते हैं। इनकी लंबाई 8 से 10 फीट तक होती है। इसके साथ इनकी रफ्तार भी अधिक होती है। यह सांप बिना फन के होते हैं और इनकी पहचान करने में भी ज्यादा परेशानी नहीं होती। जबकि इन सांपों का मुख्य भोजन चूहे हैं। इसी वजह से ये खेतों या फिर घर के आसपास दिखाई देते हैं।