21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान के दर्शन के नाम पांच राज्यों में 150 को ठगा, एक गिरफ्तार, आठ की तलाश

Name of God cheated in five states 150 राजस्थान, बिहार, एमपी, यूपी और उत्तराखंड में वारदात को अंजाम

2 min read
Google source verification
Name of God cheated in five states 150

Name of God cheated in five states 150

भीलवाड़ा।

Name of God cheated in five states 150कोतवाली पुलिस ने महिलाओं को रोककर भगवान के दर्शन कराने के नाम पर सम्मोहित कर गहने व नकदी ले जाने वाले शातिर ठग गिरोह का मंगलवार शाम को राजफाश किया। गिरोह के उत्तराखंड के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। गैंग में शामिल आठ जनों की तलाश है। आरोपियों ने भीलवाड़ा में दो वारदात को अंजाम दिया है। कोतवाली प्रभारी चैनाराम चौधरी के अनुसार आरोपियों ने भीलवाड़ा के अलावा राजस्थान के कई जिलों व उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार व उत्तराखंड में वारदात करना कबूला है। गिरफ्तार आरोपी उत्तराखंड के ठंडा नाला निवासी इलियास हुसैन को बापर्दा रखा है। आरोपी शहर में हुई वारदात के बाद इलाके के लिए गए सीसी टीवी फुटेज के आधार पर हत्थे चढ़े।

महिलाएं व बुजुर्ग सॉफ्ट टारगेट

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि महिलाएं सॉफ्ट टारगेट होती थी। यह लोग भोली-भाली व बुजुर्ग महिला व पुरुष को देखते ही रोक लेते। भगवान के दर्शन कराने के बहाने व समस्त कष्ट दूर करने का झांसा देकर सम्मोहित करते। फिर उनके सोने-चांदी के गहनों व रुपयों की ठगी करते थे। शहर में भी एेसी वारदात को देखते पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर ने डीएसपी भंवर रणधीरसिंह की अगुवाई में विशेष टीम बनाई, जिसमें सीआई चौधरी व अन्य लोग शामिल किए गए। पुलिस टीम को सराहनीय कार्य पर नकद इनाम दिया जाएगा।भीलवाड़ा में यह की वारदात

- ३ जनवरी २०१९ को आजादनगर की मंजू वर्मा को सूचना केन्द्र के निकट दो जने मिले। दोनों ने हरिद्वार से आने की बात कही और मंजू के जिंदगी से जुड़ी बात बताई। उन्होंने लक्ष्मीजी का दोष बताते ७१ कदम चलने को कहा। चलने से पहले डेढ़ तोले की सोने की चेन, १२०० रुपए नकद बैग में रखवा दिए। कदम चलकर आई तो दोनों युवक गायब मिले।- १३ जुलाई २०१९ पुर की निर्मला जैन दुकान के लिए साडि़यां खरीदने बाजार आई। सरकारी दरवाजे के निकट दो युवक मिले। एक ने किसी के बारे में पूछा। फिर निर्मला को बताया कि वह बीमार व परेशान रहती है। ठोकर खा चुकी, पर लक्ष्मी टिकती नहीं। निर्मला झांसे में आ गई। ठग ने अगरबत्ती मंगवा गहने खोलने को कहा। उसे गंगाजल से धुलवाया। निर्मला ने तीस ग्राम वजन के सोने की दो अंगूठियां, पैडिंल, चेन, कान के लटकन, छह हजार रुपए रखा पर्स और एक मोबाइल निकाल कर ठग को दे दिए। ठग ने कहा कि वह ५१ कदम चलकर लौटे। निर्मला लौटी तो ठग गायब मिले।

यूं करते ठगीसात-आठ आरोपी बाइक लेकर रवाना होते थे। एक बाइक पर दो जने हेलमेट पहनकर सवार होते। बाइक के साइड में बैग बंधे रहते थे। दो जने महिला से मिलते थे। अन्य आसपास रहकर निगरानी रखते थे।