25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीट यूजी परीक्षा कल पांच सेंटर पर होगी, 2256 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्रों में खड़े होकर वीडियोग्राफी करानी होगी

2 min read
Google source verification
NEET UG exam will be held tomorrow at five centers, 2256 candidates will appear for the exam

NEET UG exam will be held tomorrow at five centers, 2256 candidates will appear for the exam

देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा नीट यूजी रविवार को होगी। परीक्षा 566 शहरों में होगी। इसमें भारत के 552 एवं विदेश के 14 शहर शामिल है। इस परीक्षा में लगभग 23 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जबकि पिछले वर्ष लगभग 24 लाख विधार्थी थे। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा पैटर्न कोविड पूर्व प्रारूप में रहेगी। इसमें वैकल्पिक प्रश्न एवं अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। कुल 720 अंकों की यह परीक्षा 180 प्रश्नों के साथ होगी। इसमें ऋणात्मक मार्किंग भी होगी। परीक्षा का समय 3 घंटे का रहेगा। परीक्षा पेन पेपर मोड पर ऑफलाइन होगी।

1:30 बजे बाद प्रवेश नहीं

परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी दस्तावेज की जांच एवं प्रवेश संबंधित सभी प्रक्रिया के साथ परीक्षा के लिए प्रवेश सुबह 11 बजे से प्रारंभ हो जाएगा, जो की 1.30 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नीट परीक्षा भीलवाड़ा के पांच सेंटरों पर होगी। इनमें सुभाषनगर, प्रतापनगर विद्यालय, राजेन्द्र मार्ग, केन्द्रीय विद्यालय तथा सेठ मुरलीधर मानसिंहका बालिका विद्यालय शामिल है। यहां 2256 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा के दौरान होगी वीडियोग्राफी

अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्रों में खड़े होकर वीडियोग्राफी करानी होगी। इससे अभ्यर्थी इनकार नहीं कर सकता। ये कवायद इसलिए की जा रही है कि काउंसलिंग के दौरान अगर गड़बड़ी की शिकायत आई तो इस वीडियो से मिलान किया जाएगा।

अभ्यर्थी को इनकी करनी होगी पालना

पारदर्शी पानी की बोतल। एडमिट कार्ड के साथ स्व-घोषणा पत्र (अंडरटेकिंग), एडमिट कार्ड के पेज संख्या 2 पर पोस्टकार्ड आकार का फोटो चिपकाना है। नीट परीक्षा में विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी ले जानी होगी। किसी भी परिस्थिति में उम्मीदवार को नीट प्रवेश पत्र के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षा केंद्र पर तीन पासपोर्ट आकार की फोटो लेकर जाएं जो ऑनलाइन आवेदन पत्र के समय अपलोड की गयी थी। एडमिट कार्ड के साथ एक ओरिजिनल फोटो आईडी लेकर जाना है। आधार कार्ड सबसे उपयुक्त , नहीं होने की स्थिति में पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी, पासपोर्ट, राशन कार्ड जैसे कोई भी एक अधिकृत पहचान पत्र स्वीकार्य होगा। दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थी को सक्षम प्राधिकारी की ओर से जारी प्रमाण पत्र ले जाना आवश्यक है।