29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्राओं को वितरित होने वाली साइकिलों के परिवहन में लापरवाही, कबाड़ की तरह वाहनों में भर रहे सा​इकिल, अभिभावक मैकेनिक के पास ले जाने को मजबूर

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Negligence in transport of bicycles in bhilwara

Negligence in transport of bicycles in bhilwara

भीलवाड़ा।

जिले में नई साइकिलों का स्कूली छात्राओं में वितरण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन इन साइकिलों के परिवहन में लापरवाही बरती जा रही है। इन्हें कबाड़ की तरह ट्रैक्टरों में भर कर ले जाया जा रहा है, जिससे उनमें खराबी आ रही है। हालत ये है कि साइकिल लेने के बाद अभिभावकों को उसे सबसे पहले मैकेनिक के पास ले जाना पड़ रहा है, ताकि उसे चलाने लायक किया जा सके।

READ: ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल से टेक्सटाइल उद्योग को जबर्दस्त झटका, 150 करोड़ के कपड़े पर लगा ब्रेक, जॉब पर काम की एक शिफ्ट बंद, हजारों श्रमिक हुए बेरोजगार

गौरतलब हे कि स्कूलों में तैयार पड़ी साइकिलों का मामनला राजस्थान पत्रिका ने उठाया था, जिसके बाद कलक्टर ने उन्हें वितरित करने के आदेश दिए थे। इसके बाद पूरे जिले में साइकिलें छात्राओं को बांटी जा रही है।

READ: बकरी को बचाने कुएं में उतरा किसान जहरील गैस से हुआ बेसुध, बाहर निकालने में पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूले, एसडीआरएफ ने रेसक्यू कर किसान को बाहर निकाला

मांडल के भादू ग्राम पंचायत के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को कक्षा नौ की 36 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।
इसी तरह पुर स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल में बुधवार को कक्षा नौ की छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।

राजश्री योजना व जननी सुरक्षा योजना के भुगतान में देरी पर कलक्टर नाराज
भीलवाड़ा. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में हुई। इसमें भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण, नसबंदी, पूर्ण टीकाकरण आदि स्वास्थ्य योजनाओं में बेहतर लक्ष्य अर्जित करने के लिए जिले के चिकित्सकों को व्यक्तिगत रूचि लेकर नियमित फिल्ड विजिट करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को संस्थागत प्रसवों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया। बैठक में राजश्री योजना व जननी सुरक्षा योजना में भुगतान की प्रक्रिया में देरी करने पर नाराजगी जताई और इनके भुगतान में आ रहे कारणों का पताकर शीघ्र भुगतान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Story Loader