
Negligence in transport of bicycles in bhilwara
भीलवाड़ा।
जिले में नई साइकिलों का स्कूली छात्राओं में वितरण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन इन साइकिलों के परिवहन में लापरवाही बरती जा रही है। इन्हें कबाड़ की तरह ट्रैक्टरों में भर कर ले जाया जा रहा है, जिससे उनमें खराबी आ रही है। हालत ये है कि साइकिल लेने के बाद अभिभावकों को उसे सबसे पहले मैकेनिक के पास ले जाना पड़ रहा है, ताकि उसे चलाने लायक किया जा सके।
गौरतलब हे कि स्कूलों में तैयार पड़ी साइकिलों का मामनला राजस्थान पत्रिका ने उठाया था, जिसके बाद कलक्टर ने उन्हें वितरित करने के आदेश दिए थे। इसके बाद पूरे जिले में साइकिलें छात्राओं को बांटी जा रही है।
मांडल के भादू ग्राम पंचायत के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को कक्षा नौ की 36 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।
इसी तरह पुर स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल में बुधवार को कक्षा नौ की छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।
राजश्री योजना व जननी सुरक्षा योजना के भुगतान में देरी पर कलक्टर नाराज
भीलवाड़ा. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में हुई। इसमें भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना, परिवार कल्याण, नसबंदी, पूर्ण टीकाकरण आदि स्वास्थ्य योजनाओं में बेहतर लक्ष्य अर्जित करने के लिए जिले के चिकित्सकों को व्यक्तिगत रूचि लेकर नियमित फिल्ड विजिट करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को संस्थागत प्रसवों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया। बैठक में राजश्री योजना व जननी सुरक्षा योजना में भुगतान की प्रक्रिया में देरी करने पर नाराजगी जताई और इनके भुगतान में आ रहे कारणों का पताकर शीघ्र भुगतान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Published on:
26 Jul 2018 02:00 pm

बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
