29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्‍थान में यहां शिक्षा विभाग ने मृत पीटीआई को किया जिंदा, इतना ही नहीं और कर दिया तबादला

शिक्षा विभाग ने शनिवार को जारी की तबादला सूची में दिवंगत हो चुके एक शारीरिक शिक्षक का तबादला कर दिया

2 min read
Google source verification
Negligence of education department in bhilwara

Negligence of education department in bhilwara

बागोर।

शिक्षा विभाग ने गत शनिवार को जारी की तबादला सूची में दिवंगत हो चुके एक शारीरिक शिक्षक (पीटीआई) का तबादला कर दिया। खास बात ये है कि जिस अधिकारी के हस्ताक्षर से तबादला हुआ है, उन्हीं अधिकारी ने कुछ दिन पहले दिवंगत शिक्षक की सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया था।

READ: युवक के साथ जेल में मारपीट और टॉयलेट में बंद रखने के मामले की जांच शुरू, कोर्ट के आदेश पर कोतवाली कर रही जांच


मामला जुड़ा है बागोर निवासी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक कन्हैयालाल आचार्य का। जो चिताम्बा में 24 मार्च, 2018 तक पद स्थापित थे। जिनका 25 मार्च, 2018 को ही निधन हो गया था। इनकी सेवा समाप्ति का आदेश भी जारी हो गया था। इसके बावजूद शनिवार को अजमेर मण्डल के उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा के हस्ताक्षरों से जारी सूची में मृत शिक्षक को चिताम्बा से राउमावि बागोर लगा दिया गया।

READ: 24 माह तक रिर्टन देने का झांसा देकर भीलवाड़ा में किए लाखों एकत्र, अदालत ने अग्रिम आदेश तक बैंक खाते में लेन देन पर लगाई रोक


स्थानांतरण सूची से हटाएंगे नाम
मामले की जानकारी मिली है, दिवगंत हो चुके पीटीआई आचार्य का नाम स्थानांतरण सूची से हटाकर माध्यमिक शिक्षा अजमेर मण्डल को सूचना भेजेंगे।
शंकरलाल माली, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (प्रथम)


बनास से दो एलएनटी मशीनें जब्त
द्दमीरगढ़. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजुद बनास नदी में बजरी दोहन करने पर हमीरगढ थाना पुलिस ने सोमवार को बनास नदी से दो एलएनटी मशीनों को जब्त किया। हमीरगढ थाना प्रभारी भारत रावत ने बताया कि सोमवार को दोपहर में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि स्वरूपगंज से बराठिया मार्ग पर स्थित बनास नदी में एलएनटी मशीनों से बजरी दोहन किया जा रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दो एलएनटी मशीनों को जब्त कर लिया। पुलिस को आता देख दोनों चालक मशीनों को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने एलएनटी मशीनों को जब्त कर खनिज विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई की जानकारी दी।