
new construction SDM building opened pole first rain in bhilwara
हमीरगढ़।
कस्बे में बना नवनिर्मित एसडीएम भवन के निर्माण की पोल पहली बारिश में ही खुल गई। यहां भवन में कई कमरों में पानी टपकने लग गया है। दीवारों में दरारें आ गई।
इस भवन की लागत दो करोड़ रुपए थी। दस दिन पहले ही मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर ने इसका उद्घाटन किया था। यहां लगातार हो रही बारिश से नए भवन में बने कमरों की छत टपकने लग गई। कमरों में पानी फेल गया। कर्मचारी भी टेबल कुर्सियों को इधर-उधर खिसका कर काम चला रहे हैं।
कर्मचारियों ने बताया कि कमरों मे लगाई गयी खिड़कियां तक पूरी बंद नहीं हो रही। भवन का मेन गेट तक बंद नहीं हो पाता। शौचालयों में पानी की लाइन नहीं है। एसडीएम रामावतार बरनाला ने बताया कि भवन में कमी को लेकर संबधित विभाग के अधिकारियों को बारबार पत्र लिखा जा रहा है। समस्या का समाधान करवाया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएल कासोटिया ने बताया कि ठेकेदार को बुलाकर समाधान कर दिया जाएगा।
भेड़ निष्क्रमण को लेकर कलक्टर ने ली बैठक
माण्डलगढ़. मेनाल वन चौकी पर भेड़ निष्क्रमण की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने क्षेत्र में भेड़ों के शांतिपूर्ण एवं नियमित निष्क्रमण पर कहा कि जहां पर चैक पोस्टें लगी हैं वहां पर तैनात कर्मचारी पूरी तरह से मुस्तैद रहे। कई बार मौका पाकर खेतों में भेड़ पालक भेड़े चराते है जिससे खेत मालिकों में रोष बढ़ जाता है। भेड़ पालकों पर पूरा ध्यान रखें। बैठक में जिला वन अधिकारी हेमन्त सिंह हापावत ने बताया कि क्षेत्र में वन कर्मी ड्यूटी पर लगे हुए है। माण्डलगढ़ उपरमाल वन महासंघ अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने कलेक्टर को अवगत कराया कि भेड़पालक सुरक्षित वन क्षेत्र तथा ग्राम वन सुरक्षा समितियों द्वारा बनाए पेडों को नुकसान पहुंचाते हैं। भेड़ों के शांतिपूर्ण एवं नियमित निष्क्रमण हो।
Published on:
25 Jul 2018 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
